तप रही 'दिल्ली'... पारा 45 डिग्री के पार, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट; कब बदलेगा मौसम का मिजाज?
दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत भीषण गर्मी की चपेट में है, जहां तापमान 45.5 डिग्री तक पहुंच गया है और IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है.

राजधानी दिल्ली इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है. आसमान से बरसती आग और धरती से उठती लू के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी सहित उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है, जिससे साफ है कि हालात बेहद गंभीर हैं और आमजन को अत्यधिक सतर्क रहने की जरूरत है.
दिल्ली में तापमान कई इलाकों में 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 13 जून की रात से हल्की बारिश और तेज हवाएं राहत ला सकती हैं. हालांकि, तब तक राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में गर्मी का कहर जारी रहेगा.
राजधानी में तापमान 45.5 डिग्री तक पहुंचा
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आयानगर में पारा 45.5 डिग्री तक पहुंच गया. 11 और 12 जून को दिल्ली-एनसीआर में तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. सुबह के समय हवा में नमी 39 प्रतिशत तक रही, वहीं दक्षिण-पश्चिमी शुष्क हवाओं ने गर्मी को और असहनीय बना दिया है.
IMD ने दी राहत की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार, 13 जून की रात से दिल्ली-एनसीआर में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दिन हल्की बारिश, तेज हवाओं और धूल भरी आंधी की संभावना जताई गई है. इसके चलते 14 जून से तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. इसके साथ ही, 13 जून से ऑरेंज अलर्ट लागू किया जाएगा.
रेड अलर्ट का मतलब क्या है?
IMD के मुताबिक, रेड अलर्ट तब जारी किया जाता है जब गर्मी की स्थिति अत्यंत गंभीर हो और आम लोगों के स्वास्थ्य पर सीधा असर डाल सकती हो. इस दौरान हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी होता है. बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.
वायु गुणवत्ता भी चिंताजनक स्तर पर
गर्मी के साथ-साथ वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी राजधानी में खराब स्थिति में पहुंच गया है. मंगलवार को दिल्ली का AQI 225 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. मौसम विभाग ने 12 और 13 जून को 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी की है.
इन राज्यों में भी गर्मी का कहर
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार के अनुसार पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी अगले 3-4 दिन तक बनी रहेगी. इन सभी राज्यों में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है.
गर्मी से बचाव के लिए करें ये उपाय
-
ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं
-
धूप में निकलने से बचें
-
हल्के और सूती कपड़े पहनें
-
घर में बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें
-
छतरी, टोपी और सनस्क्रीन का प्रयोग करें