Delhi: सीबीआई ऑफिस पहुंचे मनीष सिसोदिया, कहा-'अच्छे काम के लिए जेल जाने की परवाह नहीं'

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रविवार को पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंच गए है। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को आबकारी घोटाला मामले पर पूछताछ में शामिल होने के लिए समन भेजा था। सीबीआई दफ्तर पहुंचने से पहले सिसोदिया ने कहा कि हम लोग भगत सिंह के अनुयायी हैं, हम उनके झूठे आरोपों से नहीं डरते है। उन्होंने कहा कि अच्छे काम के लिए जेल में रहना पड़े तो कोई परवाह नहीं है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रविवार को पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंच गए है। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को आबकारी घोटाला मामले पर पूछताछ में शामिल होने के लिए समन भेजा था। सीबीआई दफ्तर पहुंचने से पहले सिसोदिया ने कहा कि हम लोग भगत सिंह के अनुयायी हैं, हम उनके झूठे आरोपों से नहीं डरते है। उन्होंने कहा कि अच्छे काम के लिए जेल में रहना पड़े तो कोई परवाह नहीं है।

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि आज फिर सीबीआई दफ्तर जा रहा हूं। सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चों का प्यार व करोड़ों देशवासियो का आशीर्वाद मेरे साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं करूंगा। हम लोग भगत सिंह के अनुयायी हैं। देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की ओर से जाहिर की गई चिंता को लेकर कहा है कि आप निश्चिंत रहें, हम आपके परिवार का खयाल रखेंगे।

दिल्ली आबकारी मामले में आज सीबीआई पूछताछ से पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि अच्छे काम के लिए मुझे कुछ महीने जेल में रहना पड़े तो मुझे परवाह नहीं। वहीं सीबीआई के सामने पेश होने से पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया राजघाट पर राष्ट्रपिता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया है।

मनीष सिसोदिया से पूछताछ के दौरान सीबीआई जांच अधिकारी डॉक्यूमेंट्री, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल उपकरण अपने पास रखेगी, ताकि जरूरत पड़ते पर उपमुख्यमंत्री को उन्हें दिखाकर पूछताछ की जा सके। इस बीच आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता सीबीआई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे है।

मनीष सिसोदिया के सीबीआई के समक्ष पेश होने के बाद आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। आप विधायक आतिशी ने प्रेस वार्ता में कहा कि मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहती हूं कि जिस 10 हजार करोड़ रुपए की बात बीजेपी कर रही है वो पैसे कहां गए? इससे साफ है कि भारतीय जनता पार्टी पर आम आदमी पार्टी का खौफ दिख रहा है।

मनीष सिसोदिया के सीबीआई दफ्तर पहुंचने के कुछ देर बाद आप आप सांसद संजय सिंह धरने पर बैठ गए है। वहीं सीबीआई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि सीबीआई ऑफिस से एक किलोमीटर दूर तक पुलिस बैरिकेड लगाए हुए है और किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है।

calender
26 February 2023, 12:05 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो