score Card

दिल्ली-NCR में तेज आंधी और बारिश, भीषण गर्मी के बीच मौसम ने ली करवट

दिल्ली में तेज आंधी और बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं मेट्रो सेवा, ट्रैफिक और जनजीवन को प्रभावित किया. IMD ने अगले दो दिनों तक बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

Delhi-NCR weather: राजधानी दिल्ली में बुधवार देर शाम तेज आंधी के बाद हुई बारिश ने मौसम का रुख तो बदला, लेकिन इसके साथ ही शहर की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. धूलभरी आंधी और बेमौसम बारिश ने जहां एक ओर लोगों को तपती गर्मी से कुछ राहत दी. वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक जाम, मेट्रो सेवा में देरी और सड़क हादसों जैसी समस्याएं भी बढ़ गईं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की थी, जो बिल्कुल सटीक साबित हुई. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों तक राजधानी में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलती रहेंगी.

मेट्रो और यातायात पर असर

तेज हवाओं और बारिश के चलते दिल्ली मेट्रो की कई लाइनों पर ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी गई. वहीं, सड़कों पर फिसलन और जलभराव की वजह से वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आईटीओ, रिंग रोड और इंडिया गेट जैसी जगहों पर लंबा जाम देखने को मिला.

अगले दो दिन तक राहत और उमस का दौर

IMD के मुताबिक, दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद में भी अगले दो दिन यानी 22 और 23 मई को आंधी और हल्की बारिश के आसार बने रहेंगे. हालांकि इस दौरान तापमान 39 से 41 डिग्री के बीच रह सकता है, जिससे उमस बढ़ेगी और लोगों को चिपचिपी गर्मी झेलनी पड़ सकती है.

मौसम विभाग का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, राजधानी में फिलहाल मानसूनी असर नहीं है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है.

गर्मी से मिली राहत, लेकिन चुनौतियां कायम

बारिश ने जहां एक ओर तापमान को गिराया है, वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक और जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिन ऐसे ही उतार-चढ़ाव वाले रहेंगे. लोग मौसम के बदलते मिजाज के लिए तैयार रहें.

calender
21 May 2025, 08:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag