सिर्फ 10 मिनट में दिल्ली से गुरुग्राम? केंद्र सरकार ने शुरू की तैयारी
नितिन गडकरी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि केंद्र सरकार नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से हरियाणा के गुरुग्राम तक एक हाई-स्पीड सुरंग बनाने की योजना पर विचार कर रही है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि केंद्र सरकार नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से हरियाणा के गुरुग्राम तक एक हाई-स्पीड सुरंग बनाने की योजना पर विचार कर रही है. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बढ़ते यातायात और वायु प्रदूषण को कम करना है.
सुरंग योजना अभी शुरुआती शोध और अध्ययन चरण में
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस परियोजना की व्यवहार्यता जांचने के लिए पहले ही एक सलाहकार की नियुक्ति कर दी है. गडकरी ने बताया कि यह सुरंग योजना अभी शुरुआती शोध और अध्ययन चरण में है. अगर यह सुरंग वास्तविकता बनती है, तो तालकटोरा से गुरुग्राम की यात्रा मात्र 10 से 15 मिनट में पूरी की जा सकेगी. फिलहाल यह दूरी तय करने में एक घंटे या उससे अधिक का समय लगता है, जो कि ट्रैफिक और मार्ग की स्थिति पर निर्भर करता है.
गडकरी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य केवल ट्रैफिक कम करना नहीं है, बल्कि दिल्ली को वायु प्रदूषण से राहत दिलाना भी है. इसके अतिरिक्त, केंद्र सरकार ने दिल्ली के लिए 30,000 से 40,000 करोड़ रुपये की लागत वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाएं प्रस्तावित की हैं. रिपोर्टों के अनुसार, दिल्ली में ट्रैफिक को कम करने के लिए कुल 1 लाख करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है.
दिल्ली में बढ़ रही वाहनों की संख्या
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 2024-25 के दौरान, राजधानी में 4.5 लाख दोपहिया, 1.9 लाख कारें, 2,300 बसें और 17,200 ट्रक पंजीकृत किए गए, जिससे स्पष्ट होता है कि इस तरह की सुरंग परियोजनाएं कितनी जरूरी हैं.
इसके साथ ही, गडकरी ने एनएचएआई को दिल्ली में दो अतिरिक्त सुरंग मार्गों के लिए भी व्यवहार्यता अध्ययन करने का निर्देश दिया है, जो सराय काले खां, आईएनए और महिपालपुर जैसे इलाकों को जोड़ेंगे.