हरियाणा की 113 फैक्ट्रियों से यमुना में आ रहा गंदा पानी, प्रदूषण बोर्ड की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच यमुना नदी के प्रदूषण पर विवाद बढ़ गया है, जिसमें हरियाणा की 113 फैक्ट्रियों का गंदा पानी जिम्मेदार पाया गया है. एनजीटी की जांच में कई फैक्ट्रियों के ट्रीटमेंट प्लांट फेल पाए गए और प्रदूषण मानकों का उल्लंघन किया गया.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच यमुना नदी का दूषित पानी एक हॉट टॉपिक बन चुका है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने यमुना के पानी को प्रदूषित करने का आरोप हरियाणा पर लगाया है. इसी बीच, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट ने सब कुछ साफ कर दिया है. रिपोर्ट में यह सामने आया है कि सोनीपत के औद्योगिक क्षेत्र में चल रही 113 फैक्ट्रियां यमुना में गंदा पानी मिला रही हैं, जिसके बाद इन फैक्ट्रियों को नोटिस जारी किया गया है. 

एनजीटी की जांच और फैक्ट्रियों से निकलने वाले पानी की स्थिति

एक शिकायत के बाद एनजीटी की ओर से गठित टीम ने जांच की और पाया कि यमुना नदी से पहले ड्रेनेज नंबर 6 का पानी दूषित है. पिछले साल, अगस्त में वरुण गुलाटी नाम के व्यक्ति की शिकायत के बाद केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम ने फैक्ट्रियों से निकलने वाले पानी के सैंपल लिए थे. जांच में ये भी सामने आया कि कई फैक्ट्रियों से निकलने वाला पानी निर्धारित प्रदूषण मानकों को पूरा नहीं कर रहा है. 

फैक्ट्रियों के ट्रीटमेंट प्लांट फेल, जुर्माना लगाया गया

कुछ फैक्ट्रियों के ट्रीटेड पानी में प्रदूषण का स्तर बहुत कम पाया गया, जिससे ये आशंका जताई जा रही है कि दूषित पानी में स्वच्छ पानी मिलकर प्रदूषण का स्तर कम कर रहा था. जांच में 94 फैक्ट्रियों को प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जिनसे नोटिस जारी किए गए हैं. इसके अलावा, 60 फैक्ट्रियां मानकों पर खरा नहीं उतरी और 30 फैक्ट्रियों के पानी के सैंपल फेल हुए. इसी बीच, दो फैक्ट्रियों को सील किया गया है. 

बड़ी कार्रवाई और जुर्माना

एचएसआईआईडीसी द्वारा स्थापित किए गए दो ट्रीटमेंट प्लांट भी फेल पाए गए और इन पर 2 करोड़ 52 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. कुल मिलाकर, प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने 113 फैक्ट्रियों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है.

calender
04 February 2025, 06:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो