score Card

18 विभागों का हुआ बंटवारा...CM नीतीश के हाथ से निकला बड़ा मंत्रालय, सम्राट चौधरी बने राज्य के नए गृह मंत्री

बिहार में नई सरकार का गठन होने के एक दिन बाद ही मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. इसमें खास बात यह है कि नीतीश कुमार के पास पहली बार गृह मंत्रालय नहीं होगा. एनडीए सरकार के नए कार्यकाल में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह विभाग दिया गया है. 

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

पटना: बिहार में नई सरकार का गठन होने के एक दिन बाद ही मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. इसमें खास बात यह है कि नीतीश कुमार के पास पहली बार गृह मंत्रालय नहीं होगा. एनडीए सरकार के नए कार्यकाल में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह विभाग दिया गया है. 

नीतीश कैबिनेट में विभागों का हुआ बंटवारा

1. डिप्टी CM सम्राट चौधरी- गृह विभाग
2. डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा-  भूमि एवं राजस्व, खान एवं भूततत्व विभाग
3. मंगल पांडे- स्वास्थ्य और विधि विभाग
4. दिलीप जायसवाल- उद्योग विभाग
5. नितिन नवीन- पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग
6. रामकृपाल यादव- कृषि मंत्री
7. संजय टाइगर- श्रम संसाधन विभाग
8. अरुण शंकर प्रसाद- पर्यटन, कला संस्कृति एवं युवा विभाग
9. सुरेंद्र मेहता- पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
10. नारायण प्रसाद- आपदा प्रबंधन विभाग
11. रमा निषाद- पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
12. लखेद्र पासवान- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग
13. श्रेयसी सिंह- सूचना प्रावैधिकी एवं खेल विभाग 
14. प्रमोद चंद्रवंशी- सहकारिता एवं पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन विभाग
15.LJP(R) कोटे में गन्ना उद्योग एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग
16. हम कोटे में लघु जल संसाधन विभाग
17. संतोष सुमन- लघु जल संसाधन विभाग
18. दीपक प्रकाश- पंचायती राज विभाग

नीतीश कुमार के पास गृह विभाग नहीं होगा

बिहार में मंत्रियों के बीच हुए बंटवारे में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गृह विभाग नहीं होगा. सबसे प्रमुख विभागों में से एक माना जाने वाला गृह विभाग इस बार भाजपा के कोटे में गया है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को यह विभाग दिया गया है. 

नीतीश ने 10वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

आपको बता दें कि गुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य शपथ समारोह का आयोजन हुआ था. इस दौरान नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. नीतीश कुमार के साथ 26 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी. हाल ही में हुए चुनाव में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. एनडीए ने 243 में से 202 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि विपक्ष को करारी हार का सामना करना पड़ा. 

calender
21 November 2025, 05:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag