score Card

चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के EPIC कार्ड को घोषित किया 'फर्जी', 16 अगस्त तक मांगा मूल

चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए गए मतदाता पहचान पत्र नंबर को फर्जी बताया और 16 अगस्त तक मूल ईपीआईसी कार्ड जमा करने का नोटिस जारी किया. आयोग ने चेतावनी दी कि फर्जी दस्तावेज़ का उपयोग कानूनन अपराध है और मामले ने चुनावी पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदर्शित किए गए मतदाता पहचान पत्र नंबर को अवैध करार दिया है. आयोग की जांच में पाया गया कि प्रस्तुत किया गया नंबर RAB2916120 किसी भी आधिकारिक रिकॉर्ड से मेल नहीं खाता और इसे आयोग के डेटाबेस में दर्ज नहीं किया गया है. इस खुलासे से तेजस्वी द्वारा पेश किए गए दस्तावेज़ की सत्यता पर सवाल उठने लगे हैं.

आयोग का नोटिस और समय सीमा

निर्वाचन आयोग ने इस मामले में तेजस्वी यादव को नया नोटिस जारी किया है. उन्हें 16 अगस्त 2025, शाम 5 बजे तक अपने मूल मतदाता पहचान पत्र को सत्यापन के लिए जमा करने के निर्देश दिए गए हैं. आयोग ने बताया कि राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से तेजस्वी के 2015 और 2020 के नामांकन पत्रों में RAB0456228 नंबर दर्ज था. यह नंबर 2025 के विशेष पुनरीक्षण रिकॉर्ड में भी बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) द्वारा अपडेट किया गया है.

इसके बावजूद, 2 अगस्त को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने जो ईपीआईसी नंबर दिखाया, वह राष्ट्रीय चुनावी डेटाबेस में मौजूद ही नहीं है. इस वजह से आयोग ने इसे संदिग्ध और संभवतः नकली बताया है.

तेजस्वी के आरोप

तेजस्वी यादव का आरोप है कि 1 अगस्त को जारी नई मतदाता सूची में उनका नाम हटा दिया गया था. बाद में उन्होंने दावा किया कि उनके मतदाता पहचान पत्र का नंबर भी बदल दिया गया है.

कानूनी चेतावनी और गंभीर निहितार्थ

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि फर्जी सरकारी दस्तावेज तैयार करना या उनका उपयोग करना कानून के तहत दंडनीय अपराध है. आयोग ने चेतावनी देते हुए कहा कि तेजस्वी को निर्धारित समय के भीतर संदिग्ध ईपीआईसी कार्ड निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के पास जमा करना होगा, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

यह विवाद न केवल व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप तक सीमित है, बल्कि यह चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और मतदाता सूची की विश्वसनीयता पर भी गंभीर प्रश्न उठाता है. राजनीतिक हलकों में इस मामले को लेकर व्यापक चर्चा है और आयोग का उद्देश्य इस विवाद को स्पष्ट कर मतदाता पंजीकरण प्रणाली में जनता का विश्वास बनाए रखना है.

calender
08 August 2025, 07:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag