score Card

2 की मौत, 40 से ज्यादा घायल… सावन सोमवार पर यूपी के मंदिर में बड़ा हादसा, बिजली करंट से मची भगदड़

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ स्थित औसानेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार तड़के बड़ा हादसा हो गया. सावन के तीसरे सोमवार पर दर्शन के लिए जुटी भारी भीड़ के बीच करंट फैलने से भगदड़ मच गई. हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत और 40 से अधिक के घायल होने की खबर सामने आ रही है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

UP Temple Stampede: सावन के तीसरे सोमवार की पावन सुबह आस्था का माहौल एक दर्दनाक हादसे में बदल गया. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ स्थित औसानेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार तड़के एक टीन शेड पर हाई वोल्टेज बिजली का तार गिरने से दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए.

यह दर्दनाक घटना सोमवार तड़के करीब 3 बजे हुई, जब मंदिर में जलाभिषेक के लिए भारी भीड़ जमा थी. बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में लगे टीन शेड पर बिजली का तार गिरने से करंट पूरे ढांचे में फैल गया, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.

बंदरों की वजह से टूटा हाई वोल्टेज तार

जिला मजिस्ट्रेट शशांक त्रिपाठी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया, “श्रद्धालु यहां सावन के तीसरे सोमवार को दर्शन के लिए एकत्र हुए थे. कुछ बंदर ऊपर लगे ओवरहेड बिजली के तारों पर कूदे, जिससे तार टूटकर टीन शेड पर गिर गया. इसके चलते टीन में करंट फैल गया और करीब 19 लोगों को बिजली का झटका लगा. स्थिति अब नियंत्रण में है.”

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया भयावह मंजर

घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “एक बंदर बिजली के तार पर कूदा, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टीन शेड पर गिर गया. करंट तेजी से पूरे ढांचे में फैल गया और लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे. भगदड़ मच गई और कई लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े.”

मौके पर पहले से मौजूद थी पुलिस

गौरतलब है कि सावन सोमवार को लेकर स्थानीय पुलिस पहले से मंदिर परिसर में तैनात थी. हादसे के बाद तत्काल बचाव कार्य शुरू किया गया और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. मामले की जांच जारी है और विद्युत विभाग की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है.

calender
28 July 2025, 08:01 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag