score Card

बाल पकड़कर पीटा, फिर सीढ़ियों से घसीटा... इंजीनियर बहू की अपनी सास के साथ 'बेरहमी' CCTV में कैद

गाजियाबाद में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू आकांक्षा ने मामूली विवाद के बाद अपनी बुजुर्ग सास की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसकी पूरी घटना CCTV में कैद हो गई. मामले में कवि नगर थाने में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.

गाजियाबाद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बहू ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी बुजुर्ग सास की बेरहमी से पिटाई कर दी. ये पूरी घटना घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. 1 मिनट 28 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला को सास को बाल पकड़कर पीटते और सीढ़ियों से घसीटते हुए देखा जा सकता है.

घटना 1 जुलाई की बताई जा रही है. पीड़िता की बहू आकांक्षा सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वर्क फ्रॉम होम करती है, जबकि उसका पति अंतरिक्ष गुरुग्राम में नौकरी करता है. अब इस शर्मनाक मामले में कवि नगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

CCTV में कैद हुई बेरहमी

CCTV फुटेज की शुरुआत में आकांक्षा अपने हाथों में दो बैग लेकर आती है और सास से बहस करने लगती है. सास सीढ़ियों के पास बैठ जाती हैं. जैसे ही वो देखती हैं कि आकांक्षा की मां इस घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर रही हैं, वो फोन छीनने की कोशिश करती हैं और तभी मामला हाथापाई में बदल जाता है. आकांक्षा बीच में आकर सास को थप्पड़ मारती है, सिर पर कई वार करती है और उन्हें जमीन पर धकेल देती है. 

सास को दीवार से पटका, फिर घसीटा

हिंसा यहीं नहीं थमी. सास बचने के लिए पास के दरवाजे पर दस्तक देती हैं, लेकिन आकांक्षा उन्हें खींचकर वापस लाती है और दीवार से टकरा देती है. फिर वो उनके हाथ को इतनी जोर से खींचती है कि बुजुर्ग महिला जमीन पर गिर जाती हैं, उनकी चप्पलें भी छूट जाती हैं. आकांक्षा ना केवल चप्पलें दूर फेंकती है, बल्कि सास को सीढ़ियों पर घसीटते हुए खींचने लगती है. तभी दरवाजा खुलता है और वो सास को अंदर खींचकर ले जाती है.

बहू और पति दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर

जानकारी के अनुसार, पीड़िता के बेटे अंतरिक्ष और बहू आकांक्षा दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. अंतरिक्ष गुरुग्राम स्थित एक आईटी कंपनी में काम करता है, जबकि आकांक्षा वर्क फ्रॉम होम करती है और अपने ससुराल वालों के साथ रहती है. ये घटना उनके घर के बाहर घटी, जिसमें आकांक्षा की मां भी मौजूद थीं और पूरी घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर रही थीं.

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए गाजियाबाद के कवि नगर थाना पुलिस ने आकांक्षा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि CCTV फुटेज को साक्ष्य के रूप में जब्त कर लिया गया है और पीड़िता के बयान दर्ज किए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

calender
07 July 2025, 05:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag