score Card

महाराष्ट्र के भंडारा में आयुध फैक्ट्री में विस्फोट, 7 लोगों की मौत, 5 KM तक सुनी गई धमाके की आवाज

महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है, जिससे दिल दहला देने वाली स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. धमाके की आवाज 5-7 किलोमीटर दूर तक गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

महाराष्ट्र के भंडारा में आयुध फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, नागपुर के पास एक आयुध फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह विस्फोट में आधा दर्जन लोगों के मारे जाने की आशंका है. भंडारा में स्थित फैक्ट्री में विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनी गई. सूचना मिलते ही मौके पर बचावकर्मी पहुंच गए. पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं. यह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भंडारा के जवाहरनगर में है. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. 

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विस्फोट फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में हुआ है. इस हादसे में 5 से 6 लोग घायल हुए हैं. भंडारा के कलेक्टर संजय कोल्टे के मुताबिक,  ब्लास्ट की वजह से फैक्ट्री की छत ढह गई है, जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है. हादसे के समय मौके पर 12 लोग थे, जिसमें से दो को बचाया गया है.

करीब 11 बजे हुआ धमाका

विस्फोट भयावह था. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के बाद इलाके में दूर-दूर तक आग की लपटें और धुआं देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज 5-7 किलोमीटर दूर तक गई. उससे हम विस्फोट की गंभीरता का अंदाजा लगा सकते हैं. धमाका दिन में 11 बजे के करीब हुआ, लेकिन इसकी जानकारी देर से मिली. इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में काफी वक्त लग गया.

मौके पर भारी भीड़ हुई जमा

वहां बहुत सारे मजदूर काम कर रहे थे. उसी समय विस्फोट हो गया. इस विस्फोट का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. बताया जा रहा है कि 7 लोग घायल हो गए और 5 लोगों की मौत हो गई. विस्फोट की आवाज से नागरिक भयभीत हो गए. असल में क्या हुआ यह देखने के लिए कंपनी के बाहर दर्शकों की भीड़ जमा हो गई।

calender
24 January 2025, 12:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag