score Card

पहले मचाया बवाल, फिर पकड़े कान... अब तक भीम आर्मी के 51 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी

प्रयागराज के करछना में सांसद चंद्रशेखर आजाद को रोके जाने पर भड़की हिंसा के बाद पुलिस ने भीम आर्मी के 51 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. वीडियो फुटेज और पहचान के आधार पर गांव-गांव में छापेमारी कर उपद्रवियों को दबोचा जा रहा है.

प्रयागराज में रविवार को भड़की हिंसा के बाद पुलिस ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है. करछना क्षेत्र के भडेवरा बाजार में सांसद चंद्रशेखर आजाद को रोके जाने पर हुए बवाल में शामिल रहे उपद्रवियों की धरपकड़ जारी है. अब तक 51 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस पर हमला करने वाले और सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाने वाले कार्यकर्ताओं को वीडियो फुटेज और पहचान के आधार पर दबोचा जा रहा है.

सोमवार को पुलिस का रुख बेहद सख्त नजर आया. जो कार्यकर्ता एक दिन पहले पुलिस की गाड़ी पर चढ़कर हुड़दंग मचा रहे थे, वे गिरफ्तार होते ही पुलिस के सामने कान पकड़कर बैठते नजर आए. इस कार्रवाई से इलाके में सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन धीरे-धीरे जनजीवन फिर से पटरी पर लौट रहा है. बाजार, बैंक और स्कूल दोबारा खुल गए हैं.

चंद्रशेखर आजाद को रोके जाने से भड़की थी हिंसा

रविवार को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी के सह-संस्थापक सांसद चंद्रशेखर आजाद को करछना के इसौटा गांव जाने से पुलिस ने रोका था. इसी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने करछना थाना क्षेत्र के भडेवरा बाजार में जमकर उपद्रव किया. हजारों की संख्या में जुटी भीड़ ने साढ़े तीन घंटे तक तांडव मचाया- तोड़फोड़, आगजनी और पथराव हुआ.

पुलिस अधिकारी और पत्रकार घायल

इस हिंसा में करछना के एसीपी अरुण त्रिपाठी सहित कई पुलिसकर्मी, राहगीर, महिलाएं और पत्रकार घायल हुए. उपद्रवियों ने कई दुकानों को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की और लूटपाट भी की. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और व्यापारिक गतिविधियां थम गईं.

बाइकें जब्त, गांव-गांव में छापेमारी

उपद्रव के दौरान 3 दर्जन से ज्यादा बाइक छोड़कर उपद्रवी फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया. ट्रैक्टर में लादकर ये बाइकें करछना और आसपास के थानों में रखवाई गई हैं. पुलिस अब गाड़ियों के नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है.

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर 22 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया. फिर सोमवार सुबह चार बजे से दोबारा गांव-गांव में छापेमारी शुरू की गई. ककरम, तेली का पूरा, इसौटा, मछहर का पूरा, घोरघट, अरई, भीरपुर, करबालपुर, बरसवल, लखरावा, अकोढ़ा, कौंधियारा जैसे दर्जनों गांवों से चिन्हित लोगों को पकड़ा गया. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर तक कुल 51 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पुलिस का कहना है कि ये कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक सभी जिम्मेदारों को हिरासत में नहीं ले लिया जाता.

calender
30 June 2025, 07:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag