score Card

शाहजहांपुर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट से गैस लीक, भगदड़ में एक की मौत, कई घायल

शाहजहांपुर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट से गैस लीक होने से अफरातफरी मची, जिसमें कई घायल हुए और एक मौत की खबर आई. हालांकि पुलिस ने जनहानि से इनकार किया है.

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला अस्पताल से एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां ऑक्सीजन प्लांट में गैस लीक होने के चलते अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गैस लीक के बाद लोगों में भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत की जानकारी भी सामने आई है. हालांकि, पुलिस प्रशासन ने जनहानि की बात से इनकार किया है.

घटना के बाद मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी पहुंच गए. राहत और बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड को तैनात किया गया और अस्पताल परिसर में फॉगिंग कराई गई. इस घटना से अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई.

जमीन पर गिरे लोग, वायरल हुए वीडियो

घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो तेजी से वायरल हुए हैं, जिनमें अस्पताल परिसर में लोग जमीन पर पड़े दिखाई दे रहे हैं. कुछ वीडियो में घबराए हुए परिजन अपने रिश्तेदारों को होश में लाने की कोशिश कर रहे हैं. इन दृश्यों ने पूरे घटनाक्रम को और भी भयावह बना दिया.

पुलिस ने जनहानि से किया इनकार, कही ये बात

शाहजहांपुर पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट जारी कर कहा कि उक्त प्रकरण में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है, फायर ब्रिगेड टीम द्वारा फॉगिंग कर राहत बचाव का कार्य किया गया है तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और अग्रिम जांच की जा रही है. पुलिस की ये प्रतिक्रिया सामने आने के बावजूद स्थानीय लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि घटना के प्रत्यक्षदर्शी एक व्यक्ति की मौत और कई के बेहोश होने की बात कर रहे हैं.

जांच के घेरे में जिला अस्पताल की व्यवस्था

इस पूरे घटनाक्रम ने जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. गैस लीक जैसी गंभीर घटनाओं को लेकर अस्पताल प्रशासन की सतर्कता पर अब जांच एजेंसियों की नजर है. प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है और रिपोर्ट तलब की गई है.

अस्पताल में सामान्य स्थिति बहाल, लेकिन चिंता बरकरार

फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर फॉगिंग की और गैस के असर को कम किया. प्रशासन का दावा है कि अब स्थिति सामान्य है, लेकिन लोगों के मन में डर अभी भी बना हुआ है. परिजनों का कहना है कि अस्पताल जैसी जगह पर इस तरह की लापरवाही बेहद चिंताजनक है.

calender
25 May 2025, 07:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag