उधार के पैसे बना कत्ल की वजह... गोवा में डबल मर्डर से सनसनी, रूसी नागरिक पर दो महिला मित्रों की हत्या का आरोप

गोवा में रूसी नागरिक एलेक्सी लियोनोव पर अपनी दो महिला मित्रों की गला काटकर हत्या करने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक उधार पैसे और उपकरण को लेकर विवाद के बाद यह सनसनीखेज वारदात हुई.

Shraddha Mishra

गोवा में सामने आए एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पुलिस और आम लोगों दोनों को चौंका दिया है. गोवा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, रूसी नागरिक एलेक्सी लियोनोव पर अपनी दो महिला मित्रों की हत्या करने का गंभीर आरोप है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह वारदात उधार दिए गए पैसों और एक विशेष उपकरण को लेकर हुए विवाद के बाद हुई.

मृतक महिलाओं की पहचान एलेना वेनीवा और एलेना कास्थानोवा के रूप में हुई है. दोनों रूसी नागरिक थीं और आरोपी एलेक्सी की दोस्त थीं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एलेना कास्थानोवा एक अग्नि नर्तकी थीं. उन्होंने एलेक्सी से कुछ पैसे और एक विशेष रबर का अग्नि मुकुट उधार लिया था, जिसका इस्तेमाल नर्तक आग से जुड़े प्रदर्शन में करते हैं. एलेक्सी खुद एक आतिशबाजी कलाकार बताया जा रहा है. वहीं दूसरी महिला एलेना वेनीवा ने भी उससे पैसे उधार लिए थे.

विवाद से हत्या तक

पुलिस का कहना है कि दोनों महिलाएं समय पर पैसे और मुकुट वापस नहीं कर सकीं. इसी बात से नाराज होकर एलेक्सी ने कथित तौर पर 14 और 15 जनवरी को अलग-अलग दिनों में दोनों महिलाओं के कमरों में जाकर उनका गला काट दिया. जांच अधिकारियों के अनुसार, ये हत्याएं पहले से योजनाबद्ध नहीं थीं, बल्कि अचानक गुस्से और उत्तेजना में की गई वारदात थीं.

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी वारदात के समय नशे की हालत में था. सूत्रों का दावा है कि एलेक्सी का व्यवहार अस्थिर था, वह जल्दी गुस्सा हो जाता था और जरूरत से ज्यादा जुनूनी प्रवृत्ति का था. पुलिस ने उसे मानसिक रूप से असंतुलित भी बताया है.

काम के चलते आई थी गोवा

जानकारी के मुताबिक, एलेना वेनीवा 10 जनवरी को गोवा पहुंची थीं, जबकि एलेना कास्थानोवा 25 दिसंबर से गोवा में रह रही थीं और आरोपी के साथ ही ठहरी हुई थीं. दोनों महिलाएं भारत के अलग-अलग हिस्सों में काम करती थीं और अक्सर गोवा आती-जाती रहती थीं.

एलेक्सी लियोनोव के पास भारत का दीर्घकालिक वीजा था. वह काम के सिलसिले में देश के कई शहरों में रह चुका था और दिसंबर में एक बार फिर गोवा लौटा था. पुलिस के अनुसार, वह छोटे-मोटे काम करता था, लगातार यात्रा में रहता था और पिछले करीब एक महीने से उसने कोई नियमित काम नहीं किया था.

सीरियल किलर होने का दावा

पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह भी दावा किया कि उसने पांच अन्य लोगों की हत्या की है. उसने उनके नाम तक बताए, लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो वे सभी लोग जीवित पाए गए. इससे पुलिस को शक है कि आरोपी भ्रम या मानसिक बीमारी से ग्रस्त हो सकता है. वहीं, गोवा पुलिस को आरोपी के फोन से 100 से अधिक महिलाओं और दो पुरुषों की तस्वीरें भी मिलीं.

तीसरी महिला की मौत से कनेक्शन?

पुलिस असम की रहने वाली मृदुस्मिता सैंकिया की मौत से भी आरोपी के संबंधों की जांच कर रही है. मृदुस्मिता का शव 12 जनवरी को उनके घर में मिला था. पुलिस के अनुसार, वह और एलेक्सी एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे और 11 जनवरी को दोनों साथ देखे गए थे. हालांकि, शुरुआती जांच में महिला की मौत ड्रग ओवरडोज के कारण बताई जा रही है. फिलहाल गोवा पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag