मैक्रोन ने ट्रंप का बोर्ड ठुकराया, बौखलाए अमेरिकी राष्ट्रपति ने फ्रांसीसी वाइन और शैंपेन पर ठोक दिया 200% टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति ने फ्रांस के राष्ट्रपति पर तीखा हमला बोला है, उन्होंने फ्रांसीसी वाइन और शैंपेन पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है. 'बोर्ड ऑफ पीस' में शामिल न होने कारण उन्होंने कदम उठाया है.

Sonee Srivastav

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन पर तीखा हमला बोला है. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए फ्रांसीसी वाइन और शैंपेन पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी. यह सब तब हुआ जब मैक्रोन ने ट्रंप के प्रस्तावित 'बोर्ड ऑफ पीस' में शामिल होने से इनकार कर दिया. यह बोर्ड गाजा के पुनर्निर्माण की निगरानी के लिए बनाया गया है, लेकिन इसका दायरा इससे आगे भी बताया जा रहा है. 

ट्रंप का फूटा गुस्सा

ट्रंप ने कहा, "मैं उनकी वाइन और शैंपेन पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगा दूंगा. और वे इसमें शामिल हो जाएंगे, लेकिन उन्हें शामिल होना जरूरी नहीं है." उन्होंने मैक्रोन को निशाना बनाते हुए कहा कि कोई उन्हें बोर्ड में नहीं चाहता क्योंकि उनका कार्यकाल जल्द खत्म होने वाला है.

ट्रंप का दावा है कि यह बोर्ड गाजा के अलावा अन्य वैश्विक संघर्षों को भी संभाल सकता है. फ्रांस ने बोर्ड में शामिल होने से मना कर दिया है, क्योंकि यह संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांतों पर सवाल उठाता है. 

मैक्रोन का निजी संदेश लीक

ट्रंप ने मैक्रोन का एक निजी मैसेज भी ट्रुथ सोशल पर शेयर किया. इसमें मैक्रोन ने लिखा कि वे ईरान और सीरिया पर ट्रंप से सहमत हैं, लेकिन ग्रीनलैंड पर ट्रंप क्या कर रहे हैं, यह समझ नहीं आ रहा. मैक्रोन ने दावोस में ट्रंप से मिलने और जी7 बैठक बुलाने का प्रस्ताव भी रखा, जिसमें यूक्रेन, डेनमार्क, सीरिया और रूस के नेता शामिल हो सकते हैं. ट्रंप ने इस मैसेज को सार्वजनिक करके मैक्रोन पर दबाव बढ़ाया. 

ग्रीनलैंड विवाद का कनेक्शन

यह तनाव ग्रीनलैंड से जुड़ा है. ट्रंप ग्रीनलैंड को अमेरिका में शामिल करना चाहते हैं और डेनमार्क से खरीदने की मांग कर रहे हैं. इसके विरोध में उन्होंने फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन समेत आठ यूरोपीय देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी थी.

अगर समझौता नहीं हुआ तो फरवरी से यह 25 प्रतिशत तक बढ़ सकता है. मैक्रोन ने ग्रीनलैंड पर ट्रंप की नीति को 'अस्वीकार्य' बताया था. ट्रंप अब टैरिफ को हथियार बनाकर सहयोगियों को झुकाने की कोशिश कर रहे हैं. 

नाटो पर बढ़ता दबाव

ट्रंप की यह धमकी नाटो गठबंधन पर गहरा असर डाल रही है. यूरोपीय देश इसे धमकी और ब्लैकमेल बता रहे हैं. कई देशों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि यह ट्रांसअटलांटिक संबंधों को कमजोर करेगा. ट्रंप पहले भी व्यापारिक प्रतिबंधों से सहयोगियों और विरोधियों दोनों पर दबाव बनाते रहे हैं. यह स्पष्ट नहीं कि अमेरिकी कानून के तहत इतने ऊंचे टैरिफ कैसे लगेंगे, लेकिन ट्रंप आर्थिक आपात स्थिति का हवाला दे सकते हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag