नागिन 7 में ड्रैगन से भिड़ंत पर मचा बवाल, AI के अत्यधिक इस्तेमाल को लेकर एकता कपूर के शो पर फूटा दर्शकों का गुस्सा

नागिन 7 के हालिया एपिसोड में दिखाया गया नागिन और ड्रैगन का मुकाबला दर्शकों को रास नहीं आया। भव्य दिखाने की कोशिश में किए गए अत्यधिक AI और VFX इस्तेमाल को लेकर सोशल मीडिया पर एकता कपूर के शो की जमकर आलोचना हो रही है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नागिन : टीवी के लोकप्रिय सुपरनैचुरल शो नागिन 7 का हालिया एपिसोड सोशल मीडिया पर तीखी आलोचनाओं का शिकार हो गया है. एपिसोड में दिखाए गए नागिन और ड्रैगन (अजगर) के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले को दर्शकों से वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिली, जैसी मेकर्स को उम्मीद थी. भव्य दिखाने की कोशिश में बनाया गया यह सीन अब मेकर्स के लिए उल्टा पड़ता नजर आ रहा है.

प्रियंका चाहर चौधरी द्वारा निभाई गई नागिन और एक विशाल ड्रैगन के बीच दिखाए गए इस टकराव को लेकर दर्शकों ने शो के क्रिएटिव मेकर्स पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और विजुअल इफेक्ट्स के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस सीन को बनावटी, जल्दबाज़ी में तैयार और प्रभावहीन बताया.

नागिन 7 में ड्रैगन फाइट सीन पर उठे सवाल

नागिन 7 के ताजा एपिसोड में दिखाया गया कि कैसे एक अजगर नागिन पर आग उगलता है और जवाब में नागिन अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए उस पर त्रिशूल फेंकती है. इसके बाद यह लड़ाई नदी तक पहुंच जाती है, जहां दोनों के बीच संघर्ष जारी रहता है और अंत में नागिन अजगर को हरा देती है.

हालांकि यह दृश्य कहानी का अहम हिस्सा था, लेकिन दर्शकों का कहना है कि AI और VFX के अत्यधिक प्रयोग ने इस मुकाबले का असर कमजोर कर दिया.

सोशल मीडिया पर दर्शकों की नाराज़गी

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा,"नागिन 7 के लेखकों के बारे में मेरी सोच गलत निकली, ये क्या बकवास है? कृत्रिम बुद्धिमत्ता का भरपूर इस्तेमाल, पीसीसी के नागिन बनने के दृश्य बहुत कम, बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया ड्रैगन फाइट सीन सिर्फ 2 मिनट में खत्म, कार्टून जैसा विलेन, मुख्य पुरुष किरदार की कोई कहानी नहीं. जल्दबाजी में बनाया गया और पूरी तरह से बेमानी. कलाकार शो को संभालने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं."

एक अन्य यूजर ने एकता कपूर को टैग करते हुए लिखा,

"@EktaaRKapoor आपकी क्रिएटिव टीम नागिन 7 को क्यों बर्बाद कर रही है? ड्रैगन और नागिन का फाइट सीन घटिया और बेतुका था. इस सीज़न को देखने का एकमात्र कारण मुख्य कलाकार #PriyankaChaharChoudhary और NamikPaul हैं. कहानी दिलचस्प है, लेकिन विज़ुअल इफेक्ट्स और स्क्रीनप्ले बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं."

AI ने सीन का मज़ा किरकिरा कर दिया

एक दर्शक ने एपिसोड पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,"कुल मिलाकर एपिसोड अच्छा था, लेकिन बहुत ज़्यादा कृत्रिम बुद्धिमत्ता ने इसका असर कम कर दिया. नागिन और ड्रैगन की लड़ाई बनावटी लगी और मुख्य खलनायक बहुत जल्दी हार गया. कहानी जल्दबाज़ी में आगे बढ़ती हुई महसूस हुई और इसका क्रियान्वयन लेखकों की सोच से मेल नहीं खाता."

वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, एआई की गड़बड़ी ने ड्रैगन और नागिन के बीच के मुकाबले को खराब कर दिया और फिर वह कुछ सेकंड के लिए पानी में चली गई. मेरा मतलब है, यह सब क्या था?"

दर्शकों की अपील

एक पोस्ट में लिखा गया,"नागिन 7 की टीआरपी बरकरार रखने के लिए एकता को बधाई. बस एक सुझाव है, अगर आप सांप और सांप में बदलने वाले दृश्यों को विज़ुअल इफेक्ट्स तक सीमित रखें तो शो देखने में ज़्यादा मनोरंजक और सहनीय होगा. कृपया नागिन से जुड़ी किसी भी चीज़ के लिए एआई का इस्तेमाल न करें. यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता."

एक अन्य फैन ने लिखा,"प्रिय @EktaaRKapoor मैम, मैं लंबे समय से नागिन की फैन हूं, इसलिए आपसे निवेदन है कि कृपया एआई का दुरुपयोग बंद करें, इसे स्वाभाविक रखें." 

वहीं एक यूजर ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा,"नागिन ने सचमुच अपना आकर्षण खो दिया है. सारे सीन कृत्रिम क्यों हैं?? इस बकवास के लिए 3 साल इंतजार किया? नागिन 7 में तो कोई मेहनत भी नहीं की गई."

नागिन फ्रैंचाइज़ी के बारे में

नागिन भारतीय टेलीविजन की सबसे लोकप्रिय अलौकिक फंतासी सीरीज़ में से एक रही है. एकता कपूर द्वारा समर्थित इस फ्रैंचाइज़ी में इच्छाधारी नागिनों की कहानी दिखाई जाती है, जो इंसानी रूप धारण कर बदला लेने या नागमणि की रक्षा करने के मिशन पर निकलती हैं.

नागिन 7 का प्रसारण 27 दिसंबर से शुरू हुआ है. इस सीज़न में प्रियंका चाहर चौधरी और नामिक पॉल मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं, जबकि ईशा सिंह, एलिस कौशिक और करण कुंद्रा भी अहम किरदार निभा रहे हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag