'अब नितिन नवीन मेरे बॉस हैं, मैं उनका कार्यकर्ता', नए बीजेपी अध्यक्ष को लेकर बोले पीएम मोदी

बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने पदभार संभाल लिया है. इस मौके पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए संगठन, सेवा और प्रक्रिया की अहमियत बताई और कहा कि पार्टी में कार्यकर्ता संस्कृति सर्वोपरि है.

Shraddha Mishra

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने अपने पद का कार्यभार संभाल लिया है, और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी. दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी की प्रक्रिया और दिशा पर जोर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने नितिन नवीन को पार्टी अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि भाजपा हमेशा प्रक्रिया से चलने वाली पार्टी रही है, और अब से नितिन नवीन ही भाजपा के अध्यक्ष होंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से यह भी अपील की कि भाजपा में 'मेंबरशिप' से ज्यादा 'रिलेशनशिप' पर ध्यान दिया जाता है. मोदी ने पार्टी के विस्तार की ओर इशारा करते हुए कहा कि भाजपा अब पश्चिम बंगाल और तेलंगाना जैसे राज्यों में भी एक बड़ी आवाज बनकर उभरी है.

सेवा सर्वोपरि- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने भाजपा की कार्यशैली को बताते हुए कहा कि पार्टी के लिए 'सेवा' हमेशा सर्वोपरि रही है, और सत्ता तो बस इसे हासिल करने का एक माध्यम है. इसी कारण से भाजपा का स्ट्राइक रेट काफी ज्यादा है, यानी पार्टी जहां भी जाती है, वहां सफलता प्राप्त करती है. उन्होंने यह भी कहा कि अब भाजपा नगर निगम चुनावों में भी पहली पसंद बनकर उभरी है, और महाराष्ट्र के स्थानीय निकायों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है.

नितिन नवीन के नेतृत्व को लेकर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने नितिन नवीन के नेतृत्व को लेकर कहा कि आज से नितिन नवीन ही उनके "बॉस" हैं. इस बयान से यह स्पष्ट किया कि पार्टी के प्रत्येक सदस्य को नितिन नवीन का सम्मान करना होगा. पीएम ने यह भी कहा कि नितिन नवीन युवा हैं और ऊर्जा से भरे हुए हैं, जो पार्टी के हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे.

मोदी ने नितिन नवीन को मिलेनियल पीढ़ी से संबंधित बताते हुए कहा कि वह उस पीढ़ी से आते हैं जिसने भारत में बड़े आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी बदलाव देखे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नितिन नवीन रेडियो से सूचनाएं प्राप्त करने वाली पीढ़ी से हैं, और आज ए.आई. के सक्रिय उपयोगकर्ता भी हैं. उनके पास न केवल ऊर्जा है, बल्कि संगठन में काम करने का लंबा अनुभव भी है, जो पार्टी के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा. 

राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा की सराहना

इस मौके पर पीएम मोदी ने पार्टी के पूर्व अध्यक्षों राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह के अध्यक्ष कार्यकाल में ही भाजपा केंद्र में पूर्ण बहुमत के साथ आई. इसके बाद अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी ने दूसरी बार केंद्र में पूर्ण बहुमत हासिल किया. जेपी नड्डा की लीडरशिप में भाजपा ने संसद से लेकर पंचायत तक अपनी पकड़ मजबूत की.

नितिन नवीन जी मेरे बॉस- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने इस दौरान यह भी कहा कि भाजपा में पद की बजाय प्रक्रिया अधिक महत्वपूर्ण होती है. उन्होंने खुद को पार्टी का कार्यकर्ता बताते हुए कहा, "मैं भले ही प्रधानमंत्री हूं, लेकिन मेरे लिए सबसे बड़ा गर्व पार्टी का कार्यकर्ता होना है." उन्होंने आगे कहा, "जब बात पार्टी की आती है, तो मैं कार्यकर्ता हूं और नितिन नवीन जी मेरे बॉस हैं."

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag