Lava Blaze Duo भारत में लॉन्च: फ्रंट-बैक दोनों तरफ डिस्प्ले, कीमत और फीचर्स देखकर हो जाएंगे हैरान

लावा ब्लेज डुओ 3 भारत में धमाल मचाने आ गया है. ये अनोखा स्मार्टफोन डुअल डिस्प्ले के साथ है. क्लीन एंड्रॉयड 15, डुअल रियर कैमरा और ढेर सारे फीचर्स के साथ चलिए, इसकी कीमत और बाकी कमाल के स्पेसिफिकेशन्स को डिटेल में जानते हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लावा बाजार डओ 3 लॉन्च कर दिया है. यह फोन अपने सेगमेंट में खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि इसमें फ्रंट के साथ-साथ बैक पैनल पर भी डिस्प्ले दिया गया है. रियर कैमरा मॉड्यूल के पास मौजूद छोटा सेकेंडरी स्क्रीन इसे भीड़ से अलग बनाता है.

कंपनी का दावा है कि इस कीमत के दायरे में आने वाला यह पहला स्मार्टफोन है, जिसमें डुअल डिस्प्ले का फीचर मिलता है. Lava Blaze Duo 3 को क्लीन एंड्रॉयड अनुभव, दमदार स्पेसिफिकेशन्स और कुछ यूनिक फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जो मिड-रेंज सेगमेंट में इसे एक मजबूत विकल्प बनाते हैं.

डुअल डिस्प्ले बना सबसे बड़ा हाइलाइट

Lava Blaze Duo 3 में फ्रंट पैनल पर 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं बैक पैनल पर कैमरे के पास 1.6 इंच का AMOLED सेकेंडरी डिस्प्ले मिलता है, जो नोटिफिकेशन और अन्य जरूरी जानकारी देखने में काम आता है.

MediaTek Dimensity प्रोसेसर से लैस

परफॉर्मेंस के लिए Lava Blaze Duo 3 में MediaTek Dimensity 7060 चिपसेट दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.6GHz है. फोन में 6GB LPDDR5 रैम दी गई है और इसके साथ वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है. स्टोरेज के लिए इसमें 128GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

कैमरा सेटअप: 50MP का AI प्राइमरी कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Lava Blaze Duo 3 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का AI प्राइमरी कैमरा शामिल है, जिसमें IMX752 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

5000mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग

Lava Blaze Duo 3 में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को क्लीन एंड्रॉयड वर्जन के साथ पेश किया है.

IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट

इस स्मार्टफोन में IR ब्लास्टर भी दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं. इसके जरिए टीवी को ऑन-ऑफ करना, वॉल्यूम कम-ज्यादा करना और चैनल बदलना संभव है.

कीमत और उपलब्धता

Lava Blaze Duo 3 को भारत में सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. यह स्मार्टफोन Amazon.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag