चांदी ने बनाया नया इतिहास: दो दिनों में 32 हजार रुपये से ज्यादा उछाल, सोने की कीमतों में भी तेजी

सोना और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी जारी है. MCX पर चांदी दो कारोबारी सत्रों में 32 हजार रुपये से ज्यादा उछलकर ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई, जबकि सोना भी वैश्विक तनाव के बीच नए रिकॉर्ड स्तर छू रहा है.

Shraddha Mishra

सोना और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है और यह रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. खासतौर पर चांदी ने निवेशकों और बाजार दोनों को चौंका दिया है. हर कारोबारी दिन के साथ इसके दाम नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ते जा रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि सिर्फ इस हफ्ते के दो कारोबारी सत्रों में ही चांदी की कीमत में 32 हजार रुपये से ज्यादा का उछाल आ चुका है. वहीं सोना भी अपनी चमक बनाए हुए है और लगातार नए उच्च स्तर छू रहा है.

चांदी की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल

चांदी की तेजी की बात करें तो यह अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच चुकी है. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन एक किलोग्राम चांदी का वायदा भाव करीब 2,87,762 रुपये पर बंद हुआ था. इसके बाद जैसे ही नया सप्ताह शुरू हुआ, कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को कारोबार शुरू होते ही चांदी की कीमत 3,19,949 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर माना जा रहा है. खबर लिखे जाने तक चांदी लगभग 7,000 रुपये की तेजी के साथ कारोबार कर रही थी. सिर्फ दो दिनों में 32,187 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी ने साफ कर दिया है कि बाजार में चांदी की मांग बेहद मजबूत बनी हुई है.

सोना भी दिखा पूरी मजबूती के साथ

चांदी के साथ-साथ सोना भी पीछे नहीं है. MCX पर गोल्ड रेट में भी तेज उछाल दर्ज किया गया. कारोबार शुरू होते ही सोने की कीमत में करीब 2,500 रुपये की तेजी देखने को मिली. अगर बीते दो कारोबारी दिनों की बात करें, तो 5 फरवरी एक्सपायरी वाला 24 कैरेट सोना (10 ग्राम) करीब 5,479 रुपये महंगा हो चुका है. पिछले शुक्रवार को सोने का वायदा भाव 1,42,517 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

मंगलवार को बाजार खुलते समय सोना अपने पिछले बंद भाव 1,45,639 रुपये के मुकाबले हल्की गिरावट के साथ 1,45,500 रुपये पर खुला, लेकिन यह कमजोरी ज्यादा देर नहीं टिकी. थोड़ी ही देर में सोना तेजी पकड़ते हुए नए लाइफटाइम हाई स्तर तक पहुंच गया.

क्यों बढ़ रही हैं सोना-चांदी की कीमतें?

सोना और चांदी की कीमतों में इस तेज उछाल के पीछे कई बड़े कारण हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ता तनाव इसका सबसे अहम कारण माना जा रहा है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक बार फिर टैरिफ से जुड़े बयानों ने वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ा दी है.

जब भी वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ता है, निवेशक शेयर बाजार जैसी जोखिम वाली जगहों से पैसा निकालकर सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख करते हैं. सोना और चांदी को हमेशा से सुरक्षित निवेश माना जाता है, यही वजह है कि इनकी मांग अचानक बढ़ गई है. इसके अलावा विदेशी मुद्रा बाजार में चल रही उथल-पुथल और डॉलर में कमजोरी ने भी कीमती धातुओं की कीमतों को सहारा दिया है. जब करेंसी मार्केट में अस्थिरता होती है, तो सोना-चांदी जैसी संपत्तियों में निवेश बढ़ जाता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag