एकतरफा प्यार बना हैवानियत: श्रीगंगानगर में नाबालिग पर तेजाब हमला, आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान के श्रीगंगानगर से सामने आए तेजाब हमले ने एक बार फिर समाज को झकझोर दिया है. शादी से इनकार करने पर नाबालिग छात्रा पर किए गए इस हमले में एकतरफा प्यार की सनक और महिलाओं के प्रति हिंसक सोच उजागर हुई है.

श्रीगंगानगर: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एकतरफा प्यार की सनक ने हिंसा का खौफनाक रूप ले लिया. 'तू मेरी नहीं तो किसी की नहीं' जैसी जहरीली सोच से ग्रसित एक युवक ने शादी से इनकार करने पर नाबालिग छात्रा पर तेजाब फेंक दिया. इस घटना ने न सिर्फ इलाके को झकझोर दिया, बल्कि समाज में बढ़ती विकृत मानसिकता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
घटना के बाद श्रीगंगानगर पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी ओमप्रकाश उर्फ जानी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की इस कार्रवाई को बेटियों की सुरक्षा के लिए एक मजबूत संदेश के तौर पर देखा जा रहा है कि महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.
एकतरफा सनक बनी हिंसा की वजह
यह सनसनीखेज मामला केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ओमप्रकाश लंबे समय से 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था. वह स्कूल आते-जाते समय उसका पीछा करता, रास्ता रोकता और इनकार करने पर धमकियां देता था.
जब छात्रा ने साफ शब्दों में शादी से मना कर दिया, तो आरोपी ने बदले की भावना में उस पर तेजाब फेंक दिया, ताकि उसकी पहचान और जिंदगी दोनों को तबाह किया जा सके.
कपड़ों पर गिरा तेजाब, टली बड़ी अनहोनी
आरोपी की मंशा छात्रा के चेहरे पर तेजाब डालने की थी, लेकिन किस्मत और सतर्कता के चलते तेजाब कपड़ों पर गिर गया. इससे छात्रा गंभीर शारीरिक नुकसान से बच गई, हालांकि मानसिक आघात गहरा है. घटना के बाद परिवार और स्थानीय लोग सदमे में हैं.
राजस्थान पुलिस का सख्त एक्शन
घटना के तुरंत बाद श्रीगंगानगर पुलिस हरकत में आई. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया. थाना प्रभारी बलवंतराम के नेतृत्व में चार विशेष टीमों का गठन किया गया.
सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, मोबाइल लोकेशन ट्रेस की गई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया. आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए हेलमेट पहना था और बाइक की नंबर प्लेट भी ढकी हुई थी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे वह ज्यादा देर नहीं बच सका और देर रात गिरफ्तार कर लिया गया.
बाजार में निकाला जुलूस
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को सरेआम बाजार में घुमाया. कान पकड़कर निकाले गए जुलूस के दौरान आरोपी हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता नजर आया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया और बेटियों की सुरक्षा के लिए सख्त कदमों की सराहना की.
पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, बल्कि समाज के लिए एक चेतावनी है.
श्रीगंगानगर पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नाबालिग से छेड़छाड़, तेजाब हमला और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की तैयारी की जा रही है.


