'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी', प्रवासी भारतीय की पोस्ट ने छेड़ी नई बहस
सोशल मीडिया पर एक प्रवासी भारतीय युवक की पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उसने लिखा "मुझे भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी". अमेरिका में रह रहे वेणु के अनुभवों ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है और मेहनत, अनुशासन व अवसरों को लेकर नई बहस छेड़ दी है.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय युवक की पोस्ट जमकर वायरल हो रही है, जिसकी पहली ही पंक्ति लोगों का ध्यान खींच रही है. "मुझे भारत से प्यार है, लेकिन…" इस अधूरे से वाक्य ने जहां कई लोगों को सोचने पर मजबूर किया, वहीं इसके आगे लिखी बातें लाखों यूजर्स के दिल से जुड़ गईं.
अमेरिका में रहने वाले वेणु नाम के इस युवक ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए वहां के अनुभव साझा किए हैं. खुद को एक इन्वेस्टर बताने वाले वेणु ने लिखा कि अमेरिका आने के बाद न सिर्फ उनकी सोच बदली, बल्कि जिंदगी को देखने का नजरिया भी पूरी तरह बदल गया.
सुनहरा अवसर साबित हुआ अमेरिका
वेणु ने अपनी पोस्ट में लिखा कि अमेरिका पहुंचना उनके लिए किसी “सुनहरे अवसर” से कम नहीं था. उनके मुताबिक, यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है. अगर कोई व्यक्ति ईमानदारी से काम करता है और जोखिम उठाने का साहस रखता है, तो उसके लिए आगे बढ़ने के रास्ते खुल जाते हैं.
Since it’s a long weekend, a small thought.
— Venu (@Venu_7_) January 19, 2026
I’m genuinely grateful to the United States. It was a one-time opportunity that completely changed my life. I love India and always will, but coming here altered my trajectory in ways I couldn’t have imagined.
This country rewards…
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अमेरिका में सिस्टम मेहनत करने वालों को पहचान देता है और उन्हें आगे बढ़ने का मौका भी देता है.
आलोचना करना आसान है
वेणु ने अपनी पोस्ट में उन लोगों पर भी टिप्पणी की जो बिना वहां रहे अमेरिका की आलोचना करते हैं. उन्होंने लिखा कि किसी भी देश या व्यवस्था को समझने के लिए वहां रहना जरूरी होता है. उनके अनुसार, असल अनुभव वही समझ सकता है जिसने उस माहौल में वक्त बिताया हो.
उन्होंने अमेरिका में रहने और काम करने का मौका मिलने के लिए आभार जताते हुए कहा कि वह इसके लिए हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे.
सोशल मीडिया पर मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया
वेणु की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. कई यूजर्स ने उनकी बातों से सहमति जताई और कहा कि अमेरिका सच में मेहनती लोगों को आगे बढ़ने का मंच देता है.कुछ लोगों ने इसे कृतज्ञता और सकारात्मक सोच की मिसाल बताया, तो कई यूजर्स ने लिखा कि नकारात्मक माहौल के बीच ऐसी संतुलित सोच पढ़कर अच्छा लगा.
पोस्ट पर आए कमेंट्स में साफ दिखा कि लोगों ने वेणु की ईमानदारी और अनुभव आधारित बातों को खुले दिल से स्वीकार किया.
भारत से प्यार, अमेरिका से सीख
वेणु की पोस्ट का सबसे अहम पहलू यह रहा कि उन्होंने भारत के प्रति अपने प्यार को कभी नकारा नहीं, बल्कि यह बताया कि कैसे अमेरिका ने उनकी सोच, काम करने का तरीका और जीवन का नजरिया बदल दिया. यही वजह है कि उनकी यह पोस्ट सिर्फ एक देश की तारीफ नहीं, बल्कि अनुभव से निकली एक सोच बनकर वायरल हो गई.


