जीपीडब्ल्यूएस और फोनरवा ने किया बुक्स एक्सचेंज फेयर का आयोजन
गौतम बुद्ध नगर पेरेट्स वेलफेयर सोसायटी (GPWS) और फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) ने बुक्स एक्सचेंज फेयर का आयोजन किया।

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर पेरेट्स वेलफेयर सोसायटी (GPWS) और फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) ने बुक्स एक्सचेंज फेयर का आयोजन किया। यह बुक एक्सचेंज फेयर जीपीडब्ल्यूएस के संस्थापक मनोज कटारिया और फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
इस मौके पर जीपीडब्ल्यूएस के संस्थापक मनोज कटारिया ने बताया कि अभिभावकों का पुस्तकें दान करने और एक दूसरे का सहयोग करने के उत्साह को देखते हुए दोनों संस्थाएं अगला पुस्तक मेला 27 मार्च को करने जा रही है। इस पुस्तक मेले के दौरान गरीब और जरूरतमंद अभिभावकों और विद्यार्थियों के लिए कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
फोनरवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी उप्पल, ओपी यादव, जीपीडब्ल्यूएस के संस्थापक मनोज कटारिया, अध्यक्ष कपिल शर्मा, गीता विदयार्थी, विजय श्रीवास्तव, धर्मेंद्र नंदा, जोगेंद्र, पल्लवी राय, पवन यादव, गौरव सिंघल,राजेश चौधरी, उमाशंकर शर्मा, प्रदीप महेश्वरी, राम अवतार शर्मा, सुनीता खटाना, गौरव भाटिया, रुचिका जैन, अर्चना मधु सिंह, अंजलि वर्माऔर अर्चना प्रसाद समेत कई लोगव मौजूद रहे।


