हॉर्न बजाने से मना किया तो गार्ड को Thar से कुचला... पैरों की टूटी हड्डियां, देखें Video

दिल्ली पुलिस ने 24 साल के विजय को हिट-एंड-रन और हत्या की कोशिश के मामले में गिरफ्तार किया, जिसमें एक सुरक्षा गार्ड को महिपालपुर में महिंद्रा थार से जानबूझकर टक्कर मारी गई थी.

दिल्ली पुलिस ने रविवार को हिट-एंड-रन और हत्या की कोशिश के मामले में 24 साल के विजय नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी, विजय दिल्ली के रंगपुरी इलाके का निवासी है. गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने मामले में इस्तेमाल की गई महिंद्रा थार गाड़ी भी जब्त की है.

क्या है पूरा मामला?

ये घटना 4 मई को महिपालपुर फ्लाईओवर के पास हुई थी. शिकायतकर्ता, राजीव कुमार ने बताया कि वो महिपालपुर के रेड लाइट पर महिंद्रा थार द्वारा जानबूझकर टक्कर मारी गई थी. राजीव कुमार, जो कि फायरवॉल सिक्योरिटीज लिमिटेड में सुरक्षा गार्ड के तौर पर कार्यरत हैं, उसे पैरों और एंकल में कई गंभीर चोटें आई.

मामला दर्ज और जांच की प्रक्रिया

इस घटना के बाद, वसंत कुंज साउथ पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 281/109(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अध्ययन किया और वाहन और चालक की पहचान की.

महज 6 घंटे में गिरफ्तार

जांच में सिर्फ 6 घंटे के अंदर, पुलिस ने घटनास्थल के पास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना में शामिल महिंद्रा थार को पहचाना. पुलिस ने इस फुटेज का उपयोग करके वाहन के पंजीकृत मालिक की पहचान की और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 133 के तहत उसे नोटिस भेजा.

विजय की गिरफ्तारी

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी विजय उर्फ लाले को रंगपुरी स्थित टाटा टेलको के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से महिंद्रा थार को जब्त किया.

सुरक्षा गार्ड का बयान

सुरक्षा गार्ड राजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि ये घटना उस समय घटी जब उन्होंने वाहन चालक से हॉर्न ना बजाने के लिए कहा था. इसके बाद, आरोप है कि चालक ने उन्हें जानबूझकर अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी. इस पूरे घटनाक्रम को सीसीटीवी में कैद किया गया था.

calender
05 May 2025, 04:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag