गुना: जल-जीवन मिशन के कर्मचारियों ने दिया डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन
गुना जल-जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में कार्य कर रही आईएसए संस्था कल्पतरु विकास समिति ने अपने ही कार्यकर्ताओं का कई महीनों से पेमेंट नही किया

संबाददाता- रणधीर चंदेल (गुना, मप्र)
मध्यप्रदेश। गुना जल-जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में कार्य कर रही आईएसए संस्था कल्पतरु विकास समिति ने अपने ही कार्यकर्ताओं का कई महीनों से पेमेंट नही किया। टीम लीडर अनिल मिश्रा ने बताया की हमारी टीम जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के पांचों ब्लॉक में लगभग 10 से 12 महीने से कार्य कर रही थी।

हमारी संस्था कल्पतरू विकास समिति जिसके संचालक अजय शुक्ला जी है। जो कि हमें हर महीने आस्वाशन देते रहे कि मुझे जैसे ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से पेमेंट मिलेगा, तो मैं आप सभी का पेमेंट कर दूंगा। जबकि विभाग की तरफ से उनको अगस्त माह में पहली किस्त भी जारी कर दी गयी थी।

उसके बाद भी उन्होंने हमारी टीम को 9,500 की राशि दी जबकि सबका हर महीने का हिसाब करने का बोला था। जो कि नही किया गया इसी संबंध में हम सभी लोगों ने मिलकर माननीय कलेक्टर साहब के पास न्याय की गुहार लगाई है।


