Har Ghar Tiranga Campaign: हापुड़ में BJP नेताओं ने लगाई तिरंगा स्टॉल

देशभर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरो पर है। इस साल 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे है। इसी उपलक्ष्य में देश आजादी का अमृत महोत्सव(Azadi Ka Amrit Mahotsav) बना रहा है। इसी के तहत हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बनने के लिए हापुड़ में बीजेपी के नेता लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है।

Janbhawana Times

देशभर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरो पर है। इस साल 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे है। इसी उपलक्ष्य में देश आजादी का अमृत महोत्सव(Azadi Ka Amrit Mahotsav) बना रहा है। इसी के तहत हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बनने के लिए हापुड़ में बीजेपी के नेता लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है।

खबर है कि भाजपा नेताओं ने हापुड़ बीजेपी ऑफिस के बाहर तिरंगा झंडे की बिक्री के लिए स्टॉल लगाया। वहीं इसमें कई बड़े नेता भी शामिल हुए। इस वक्त भारत सरकार हर घर तिरंगा अभियान चला रही है। ऐसे में इस अभियान का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा बनने के लिए आज BJP नेता झंडा बेचते हुए नजर आए।

बताया जा रहा है कि इस स्टॉल में बीजेपी नेताओं ने 20 रुपये प्रति तिरंगा झंडा लोगों को बेचा है। वहीं बीजेपी नेताओं को झंडा बेचते हुए देख शहर में हर कोई हैरान रह गया।

दरअसल, इस बार का स्वतंत्रता दिवस बेहद खास है क्योंकि इस वर्ष हम आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे है। इसी के मद्देनजर आपको हर घर तिरंगा अभियान के तहत अधिकतर घरों में तिरंगा लहराता हुआ नजर आ जाएगा।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag