score Card

हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़... 8 युवतियां और 5 युवक अरेस्ट

हरिद्वार पुलिस ने रुड़की के मलकपुर चुंगी स्थित होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त छापेमारी में 8 युवतियों और 5 युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया, होटल का मैनेजर भी गिरफ्तार हुआ. एसएसपी ने बताया कि इस रैकेट से जुड़े रसूखदारों की जांच जारी है, और ऐसी छापेमारी भविष्य में भी जारी रहेगी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है, जो रुड़की के मलकपुर चुंगी स्थित एक होटल में चल रहा था. यह गोरखधंधा सिविल लाइंस पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की संयुक्त कार्रवाई में सामने आया. छापेमारी के दौरान होटल के विभिन्न कमरों से 8 युवतियों और 5 युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. इसके अलावा होटल का मैनेजर भी गिरफ्तार किया गया है.

लंबे समय से चल रहा था कारोबार 
पुलिस की प्राथमिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि इस होटल में लंबे समय से देह व्यापार का अवैध कारोबार चल रहा था. यहां ग्राहकों की मांग पर युवतियों को बाहर भी भेजा जाता था. पुलिस को इसकी सूचना मिली थी, जिसके बाद एक बड़ी कार्रवाई की गई और रैकेट का भंडाफोड़ किया गया.

एसएसपी का बयान

इस मामले पर एसएसपी हरिद्वार, प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि जिलेभर में देह व्यापार और मानव तस्करी से संबंधित अपराधों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. AHTU और पुलिस की संयुक्त टीमों ने इस अभियान को बड़े पैमाने पर चलाया है. उन्होंने कहा कि रुड़की में की गई यह छापेमारी भी उसी अभियान का हिस्सा है और पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

हिरासत में लिए गए 13 लोग
एसएसपी ने आगे जानकारी दी कि इस कार्रवाई में कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस इस मामले में यह भी जांच कर रही है कि इस सेक्स रैकेट के किसी रसूखदार व्यक्ति से क्या संबंध हैं. इसके बाद पुलिस कार्रवाई को और अधिक सख्त बनाएगी और ऐसे अवैध धंधों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
यह पहली बार नहीं है जब हरिद्वार पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ कार्रवाई की हो. इससे पहले भी पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र में एक होटल पर छापेमारी कर देह व्यापार के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था. उस समय पुलिस ने दो सगी बहनों समेत चार कॉल गर्ल्स, होटल मालिक और दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया था. यह निरंतर प्रयास दर्शाता है कि पुलिस इस तरह के अवैध गतिविधियों को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.

इस प्रकार की कार्रवाइयों के जरिए पुलिस न केवल अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है, बल्कि समाज में कानून के राज को बनाए रखने की दिशा में भी अहम कदम बढ़ा रही है.

calender
02 August 2025, 11:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag