score Card

वारिस की आस में रचाईं 7 शादियां, फिर भी संतान ना मिली… अब जमीन के लिए भतीजों में छिड़ा संग्राम!

गोरखपुर के कैंपियरगंज में वारिस की चाह में सात शादियां करने वाले बुजुर्ग की मौत के बाद जमीन पर संपत्ति विवाद खड़ा हो गया है. सेवा का दावा करने वाला भतीजा बिना कानूनी दस्तावेज के जमीन पर हक जता रहा है, मामले की जांच पुलिस और राजस्व विभाग कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां वारिस की चाह में एक बुजुर्ग ने सात शादियां कीं लेकिन संतान का सुख नहीं मिला. अब उनकी मौत के बाद वही डर सच्चाई बन गया, जिससे वो जीवनभर डरते रहे-उनकी जमीन और संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद छिड़ गया है. एक भतीजा, जो खुद को सेवा में समर्पित बताता है, संपत्ति पर हक जता रहा है लेकिन दस्तावेजों की कमी के चलते उसकी बात नहीं मानी जा रही.

कैंपियरगंज क्षेत्र के इस मामले ने प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया है. अब विवाद एसपी तक पहुंच चुका है और पुलिस ने राजस्व विभाग के साथ जांच के आदेश दिए हैं.

7 शादियां, फिर भी अधूरा रहा परिवार का सपना

एसपी नॉर्थ को दिए गए प्रार्थना पत्र में युवक ने बताया कि उसके पिता 8 भाई थे. उनमें से एक, चौथे नंबर के चाचा वैरागी, को पहली शादी से कोई संतान नहीं हुई. संतान प्राप्ति की चाह में उन्होंने दूसरी शादी की, लेकिन असफल रहने पर एक-एक कर सात शादियां कर डालीं. दुर्भाग्यवश, उन्हें कभी वारिस नहीं मिला और अंततः उनकी सभी पत्नियां भी चल बसीं.

अब संपत्ति पर छिड़ा जंग

वैरागी की मौत के बाद अब उनके हिस्से की जमीन पर परिवार के कई सदस्य दावा कर रहे हैं. लेकिन उनमें से एक भतीजा अलग राय रखता है. उसका कहना है कि उसने अपने चाचा की अंतिम सांस तक सेवा की और वैरागी ने जमीन उसे देने की बात कही थी. उसका दावा है कि उसने तीन चाचियों की भी सेवा की और सभी ने मौखिक रूप से जमीन उसे देने की बात कही थी. लेकिन अब अन्य भाई उसे इस जमीन से वंचित कर रहे हैं.

दस्तावेजों की कमी बनी सबसे बड़ी बाधा

भतीजे के पास अपनी बात को साबित करने के लिए कोई कानूनी दस्तावेज नहीं है. उसने बताया कि उसके पास एक कागज है जिसमें चाचा की ओर से जमीन देने का उल्लेख है, लेकिन उस पर कोई स्टांप या रजिस्ट्री नहीं है. ऐसे में केवल एक साधारण कागज के आधार पर जमीन अपने नाम करवाना संभव नहीं लग रहा.

पुलिस ने शुरू की जांच, राजस्व विभाग करेगा सत्यापन

इस मामले में एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एक युवक ने संपत्ति विवाद को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है. उसके पास क्या साक्ष्य हैं, इसकी जांच कराई जा रही है. पुलिस और राजस्व विभाग मिलकर इस पूरे मामले की तह तक जाएंगे. अब देखना ये होगा कि सेवा का दावा करने वाले भतीजे को न्याय मिलता है या नियमों के सामने उसका दावा कमजोर पड़ जाता है.

calender
16 July 2025, 07:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag