score Card

बिहार में भारी बारिश और बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, 13 घायल; कई जिले जलमग्न

Bihar rainfall news: भारी बारिश के कारण बिहार के कई जिलों में बाढ़ और जलभराव की स्थिति बनी हुई है. दस लोगों की मौत और तेरह घायल हुए हैं. पटना, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर व गोपालगंज समेत कई जिले प्रभावित हैं. मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है और सोमवार से बारिश कम होने की संभावना है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Bihar rainfall news: बिहार में रविवार को भी लगातार भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है, जबकि पिछले 48 घंटों में वर्षाजनित घटनाओं में कम से कम दस लोगों की जान चली गई.

जानमाल का नुकसान

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग (SDMA) के अनुसार, भारी बारिश और वज्रपात के कारण तीन लोगों की मौत हुई. इसके अलावा, बिजली गिरने से सात अन्य लोगों की जान गई. प्रभावित जिलों में वैशाली, रोहतास, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, भोजपुर, जहानाबाद, किशनगंज और अरवल शामिल हैं. वहीं, तेरह अन्य लोग घायल हुए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि भोजपुर में मृतक के परिवार को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि जारी कर दी गई है. अन्य प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजे की प्रक्रिया जारी है.

पटना में फ्लाईओवर का हिस्सा धंस गया

पटना के मीठापुर फ्लाईओवर के पास सर्विस लेन का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण कई घंटों के लिए धंस गया. शनिवार को घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि फ्लाईओवर का मुख्य ढांचा सुरक्षित है और कोई खतरा नहीं है.

जलमग्न जिले और प्रभावित क्षेत्र

सीतामढ़ी में 15 घंटे से अधिक लगातार बारिश हुई, जिससे लगभग पूरा ज़िला जलमग्न हो गया. यातायात पुलिस थाना और थाना प्रभारी का आवास भी पानी में डूब गया, और अधिकारियों को वीडियो संदेश के माध्यम से मदद मांगनी पड़ी. सीमावर्ती बैरगनिया शहर और सुरसंड सहित आसपास के इलाके कमर तक पानी में डूबे हैं.

पूर्वी चंपारण में शुक्रवार रात से लगातार हो रही बारिश ने पूरे ज़िले को टापू में बदल दिया है. रक्सौल एक दिन से अधिक समय तक पूरी तरह जलमग्न रहा. गोपालगंज में दो दिनों की बारिश के कारण सदर अस्पताल परिसर में पानी भर गया, जिससे मरीज, डॉक्टर और तीमारदार घुटनों तक पानी में फंस गए. मुजफ्फरपुर में भी कई मोहल्लों में पानी भर गया, जिससे घरों और दुकानों में पानी घुसा और आवागमन एवं व्यापार प्रभावित हुआ.

मौसम विभाग की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि पश्चिमी झारखंड, दक्षिण बिहार, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास का कम दबाव क्षेत्र उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ रहा है. रविवार शाम तक यह कमजोर होकर कम दबाव प्रणाली में बदल जाएगा. अररिया, बांका, बेगुसराय, भागलपुर, दरभंगा, जमुई, कटिहार, खगड़िया और समस्तीपुर सहित कई जिलों के लिए आंधी, बिजली गिरने और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है.

अगले 24 घंटे इन राज्यों पर भारी

भले ही दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया है, लेकिन अगले 12-24 घंटों में पूर्वोत्तर बिहार, सिक्किम, असम, मेघालय, उत्तर बंगाल, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. IMD ने कहा कि सोमवार से बिहार में वर्षा की तीव्रता में काफी कमी आएगी और स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने की उम्मीद है.

calender
05 October 2025, 09:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag