score Card

उत्तरकाशी में भारी बारिश का कहर... यमुनोत्री जाने वाला पुल बहा, संपर्क टूटा; Video

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भारी बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी पुल बह गया, जिससे तीर्थ मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है. वहीं, मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग समेत कई जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी जारी की है.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में लगातार हो रही बारिश ने सोमवार सुबह भारी तबाही मचाई, जब यमुनोत्री की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ओजरी पुल पूरी तरह से बह गया. इस घटना के बाद पवित्र तीर्थस्थल यमुनोत्री की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गया है. जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है.

वहीं, दूसरी ओर रुद्रप्रयाग जिले में भी भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी, जो अब हकीकत बनती नजर आ रही है. उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर, देहरादून और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी बारिश से भूस्खलन, सड़क अवरोध और फ्लैश फ्लड का खतरा मंडरा रहा है.

ओजरी में पुल बहा, तीर्थ मार्ग बाधित

उत्तरकाशी जिले के ओजरी क्षेत्र में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुल सोमवार सुबह तेज बारिश के चलते नदी के तेज बहाव में बह गया. इसके चलते, श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उत्तरकाशी पुलिस ने बताया कि पुल के बहने के बाद रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है और बहाली का कार्य तेजी से जारी है.

पिछले हफ्ते भी दो स्थानों पर था अवरोध

पिछले सप्ताह ही सिलाई बैंड और ओजरी बैंड के बीच दो स्थानों पर हाईवे अवरुद्ध हुआ था, जिससे स्थानीय आवाजाही और तीर्थयात्रा दोनों पर प्रभाव पड़ा था. उत्तरकाशी पुलिस के अनुसार, सिलाई बैंड और ओजरी के बीच हाईवे के कुछ हिस्से बह जाने के कारण यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग दो स्थानों पर अवरुद्ध है. इसे पूरी तरह से बहाल करने में कुछ समय लग सकता है.

मुख्यमंत्री ने किया हवाई सर्वेक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तरकाशी जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों – सिलाई बैंड और ओजरी बैंड का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत और बचाव कार्यों में कोई ढिलाई ना बरती जाए और तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ा

रुद्रप्रयाग जिले और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ा है. हालांकि, नदी अभी भी खतरे के निशान से नीचे बह रही है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. रुद्रप्रयाग पुलिस ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया कि भारत सरकार के भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग ने 7 जुलाई 2025 को टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में भूस्खलन की आशंका जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने भी उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है.

calender
07 July 2025, 08:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag