score Card

मध्य प्रदेश में दहेज की खौफनाक सजा, पति ने पत्नी के मुंह में डाला गर्म चाकू

पीड़िता ने बताया कि रविवार की रात उसके पति ने नशे की हालत में पहले तो उसे लात और घूंसों से बेरहमी से पीटा. फिर उसे रसोई में घसीटकर ले गया. जहां उसने उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए. इसके बाद, उसने उसके सिर पर बंदूक जैसी कोई चीज रखी और गर्म चाकू से उसके शरीर पर कई जगह जख्म दिए.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से दहेज प्रताड़ना का एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 23 वर्षीय महिला को उसके पति ने न केवल बांधकर पीटा बल्कि उसके शरीर पर गरम चाकू से दागकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पीड़िता समय रहते किसी तरह भाग निकली और अपने परिवार को खबर दी. पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद से ही उसका पति उसे नापसंद करता था और अक्सर दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करता रहता था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नशे में धुत पति ने किया खौफनाक हमला

जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात की है जब पीड़िता खुशबू पिपलिया का पति नशे में धुत होकर घर लौटा. उसने पहले पत्नी को लात-घूंसों से पीटा और फिर रसोई में घसीट ले गया. वहां उसने उसके हाथ-पैर बांध दिए और सिर पर बंदूक जैसी कोई चीज रख दी. इसके बाद उसने गरम चाकू से उसके धड़, हाथ और पैरों पर दाग दिया.

पीड़िता द्वारा दी गई सूचना

खुशबू ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि हमला करते समय उसका पति बार-बार कह रहा था कि शादी जबरदस्ती कराई गई थी. तुम मुझे पसंद नहीं हो. उसने बताया कि इस हमले के दौरान घर में अन्य लोग भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की.

पीड़िता किसी तरह सोमवार को करीब साढ़े चार बजे खुद को बचते-बचाते वह घर से निकलकर एक सफाई कर्मचारी के पास पहुंची और उसका मोबाइल फोन लेकर अपने परिवार को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिवारवालों ने उसे जिला अस्पताल ले कर गए.

पिता ने उठाई न्याय की मांग

लोकेश वर्मा, खुशबू के पिता ने बताया कि जैसे ही उन्हें अपनी बेटी पर हुए हमले की सूचना मिली उन्होंने तुरंत अपने छोटे बेटे को भेजकर उसे सुरक्षित घर से बाहर निकाला. वर्मा ने कहा कि यह हमला दहेज की मांग और बेटी के प्रति नापसंदगी की वजह से हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस थाने पहुंचने पर कुछ लोगों ने उन्हें धमकाने की भी कोशिश की.

पुलिस जांच जारी

खरगोन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पीड़िता के बयान समेत कई गवाहों से पूछताछ की जा रही है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और पीड़िता का बयान दर्ज किया. मामले की जांच पूरी गंभीरता से जारी है.

calender
26 August 2025, 11:45 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag