पटना में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत
पटना में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

Road Accident in Patna: पटना के दनियावां इलाके में शनिवार सुबह एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया. इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, हिलसा के मलामा गांव से एक ही परिवार और उनके परिचित लोग एक ऑटो में सवार होकर फतुहा गंगा घाट स्नान करने के लिए जा रहे थे. गंगा स्नान की धार्मिक परंपरा को निभाने के लिए सुबह-सुबह निकले इन लोगों को यह अंदाजा नहीं था कि कुछ ही देर बाद उनके साथ इतना बड़ा हादसा हो जाएगा.
ट्रक ने अनियंत्रित होकर ऑटो में मारी टक्कर
दुर्घटना दनियावां मुख्य मार्ग पर हुई, जब सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि ऑटो पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और उसमें सवार कई लोग मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े.
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. सूचना मिलते ही दनियावां थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई.
खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार ट्रक चालक की तलाश तेज कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. हादसे की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
इस घटना के बाद से पूरे मलामा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. गांव के लोग सदमे में हैं और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हादसे के शिकार लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी.


