मध्य प्रदेश के धार में भीषण सड़क हादसा, गैस टैंकर ने गाड़ियों को मारी टक्कर, 7 की मौत

मध्य प्रदेश के धार जिले में एक गैस टैंकर ने दो गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. धार एसपी ने बताया कि टैंकर गलत दिशा से आ रहा था. मृतक रतलाम, धार और राजस्थान के जोधपुर जिले के रहने वाले थे. एसपी ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने अभियान में मदद की और क्रेन की मदद से फंसे लोगों को वाहनों से बाहर निकाला गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मध्य प्रदेश के धार जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार, एक गैस टैंकर और दो गाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हो गई, इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की है, जब गैस टैंकर बदनावर-उज्जैन राजमार्ग पर बामनसुता गांव के पास सड़क पर गलत दिशा से जा रहा था. उन्होंने बताया कि पीड़ित रतलाम, मंदसौर और राजस्थान के जोधपुर जिले के हैं. 

धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि टैंकर ने विपरीत दिशा से आ रही एक कार और जीप को टक्कर मार दी. चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद अधिकारी बचाव अभियान शुरू करने के लिए मौके पर पहुंचे. 

स्थानीय लोगों ने की मदद

एसपी ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने अभियान में मदद की और क्रेन की मदद से फंसे लोगों को वाहनों से बाहर निकाला गया. घायलों को पड़ोसी रतलाम जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. 

सीएमओ डॉ. आरके शिंदे ने दुर्घटना के बारे में कहा कि बदनावर के पास 3-4 वाहनों की टक्कर में एक बहुत बड़ी और दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना हुई. 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

calender
13 March 2025, 12:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो