score Card

HPBOSE 12th Result 2025: कब आएंगे नतीजे? जानें अब तक के ट्रेंड और वेबसाइट्स की पूरी जानकारी

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 की तारीख का अभी इंतजार है, लेकिन hpbose.org पर जल्द ही साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने अभी तक कक्षा 12वीं के परिणाम 2025 की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन बोर्ड द्वारा परिणाम जारी करने से पहले इसकी तारीख और समय की जानकारी जरूर साझा की जाएगी. ऐसे में जो छात्र इस साल 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे नियमित रूप से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर नजर बनाए रखें.

बोर्ड साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों ही स्ट्रीम्स के नतीजे एक साथ घोषित करेगा. इस बार की परीक्षाएं 4 मार्च से 29 मार्च 2025 तक एकल पाली में सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी. परीक्षाओं की शुरुआत इकोनॉमिक्स के पेपर से हुई थी और अंत डांस (कथक/भरतनाट्यम) विषय के साथ हुआ था.

पिछले सालों का रिजल्ट ट्रेंड

2024 का रिजल्ट:-

2024 में HPBOSE 12वीं का परिणाम 29 अप्रैल को घोषित किया गया था. उस साल कुल 85,777 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 63,092 पास हुए. पास प्रतिशत 73.76% रहा. गौरतलब है कि टॉप 10 मेरिट लिस्ट में 41 छात्र शामिल थे, जिनमें से 30 लड़कियां थी.

2023 का रिजल्ट:-

2023 में बोर्ड ने 12वीं का परिणाम 20 मई को जारी किया था. इस साल कुल 1,05,369 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 83,418 पास हुए. पास प्रतिशत 79.74% रहा. आर्ट्स स्ट्रीम में तर्निजा शर्मा, साइंस स्ट्रीम में ओजस्विनी उपमन्यु और कॉमर्स स्ट्रीम में वृंदा ठाकुर ने टॉप किया था.

HPBOSE 12वीं रिजल्ट 2025: ऐसे करें चेक

जो छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे नीचे दिए गए आसान स्टेप्स की मदद से अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं:

  • सबसे पहले HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.

  • होमपेज पर दिए गए “HPBOSE 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.

  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपनी लॉगिन डिटेल्स (रोल नंबर आदि) दर्ज करनी होंगी.

  • सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा.

  • रिजल्ट को ध्यान से चेक करें और उसे डाउनलोड करें.

  • भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.

कहां मिलेगी रिजल्ट से जुड़ी ताजा जानकारी?

रिजल्ट से जुड़ी किसी भी आधिकारिक जानकारी के लिए छात्र HPBOSE की वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें. जैसे ही बोर्ड परिणाम की तारीख और समय घोषित करेगा, उसकी जानकारी वहां उपलब्ध होगी.

calender
29 April 2025, 12:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag