उदयपुर में लिव-इन- पार्टनर के पति ने चाकू घोंपकर युवक को उतारा मौत के बाद, पति-पत्नी दोनों फरार
राजस्थान के उदयपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जिले में रविवार को एक 30 वर्षीय व्यक्ति की उसकी लिव-इन-पार्टनर के पति ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी. एसएचओ भरत योगी ने बताया कि यह घटना पानेरिया की मदारी इलाके में हुई. डूंगरपुर जिले का जितेंद्र मीना अपनी लिव-इन पार्टनर डिंपल (25) के साथ किराए के कमरे में रहता था. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में डिंपल और उसके पति नरसी, जितेंद्र को चाकू मारने के बाद भागते हुए दिखाई दे रहे हैं.

राजस्थान के उदयपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जिले में रविवार को एक 30 वर्षीय व्यक्ति की उसकी लिव-इन-पार्टनर के पति ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी. रिपोर्ट के अनुसार, घटना पानेरिया के मदारी इलाके की बताई जा रही है. जहां जितेंद्र मीणा अपनी लिव इन पार्टनर डिंपल के साथ किराए के मकान में रह रहा था.
एसएचओ भरत योगी ने बताया कि यह घटना पानेरिया की मदारी इलाके में हुई. डूंगरपुर जिले का जितेंद्र मीना अपनी लिव-इन पार्टनर डिंपल (25) के साथ किराए के कमरे में रहता था. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में डिंपल और उसके पति नरसी, जितेंद्र को चाकू मारने के बाद भागते हुए दिखाई दे रहे हैं.
प्राइवेट अस्पताल में करते हैं दोनों काम
भरत योगी ने कहा कि जिंतेद्र एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर के रूप में काम करता था, जहां डिंपल नर्स के रूप में तैनात है. डिंपल भी घटना के समय वहां मौजूद थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी दम्पति भी डूंगरपुर जिले के रहने वाले हैं और फरार हैं तथा उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं. पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ के बाद हत्या का मकसद स्पष्ट हो सकेगा. उन्होंने बताया कि जितेन्द्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


