इंडिया ब्लॉक सत्ता में आए तो लाएंगे माफिया राज...सीवान चुनावी रैली में बोले CM योगी, RJD और कांग्रेस की तुलना सपा से की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के सीवान में चुनावी रैली के दौरान RJD और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर ये दल सत्ता में लौटे तो बिहार में फिर से माफिया राज और अराजकता लौट आएगी. इसके साथ ही CM योगी ने RJD और कांग्रेस की तुलना समाजवादी पार्टी से की.

बिहार : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के सीवान में आयोजित एक जनसभा में आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर इन दलों को सत्ता मिली तो बिहार में एक बार फिर माफिया राज और अराजकता लौट आएगी. योगी ने जनता से अपील की कि वे उन ताकतों को सत्ता से दूर रखें जिन्होंने राज्य को पिछड़ेपन और भय के माहौल में धकेल दिया था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की राह पर अग्रसर है और अब राज्य को “जंगलराज” की बजाय सुशासन की जरूरत है.
विकास बनाम अराजकता की लड़ाई
बिहार के स्वर्णिम युग की बात
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार का स्वर्णिम युग तभी लौटेगा जब विकास, शिक्षा और उद्योग को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने दावा किया कि भाजपा और एनडीए सरकार ही राज्य को प्रगति की दिशा में आगे ले जा सकती है. योगी ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों की किस्मत एक-दूसरे से जुड़ी है, और जब बिहार विकसित होगा तभी भारत का विकास संभव है.
जनता से समर्थन की अपील
अपने संबोधन के अंत में योगी आदित्यनाथ ने जनता से एनडीए के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता का नहीं बल्कि बिहार की पहचान और भविष्य का चुनाव है. यदि बिहार ने सही निर्णय लिया, तो राज्य को भय, भ्रष्टाचार और माफिया राज से मुक्त किया जा सकेगा. बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होने है .वहीं इस चुनाव के परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.


