score Card

India-US trade War : टैरिफ नीति के खिलाफ PM मोदी को मिला शरद पवार का समर्थन... ट्रंप को लेकर कह दी ये बड़ी बात

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति को भारत पर दबाव बनाने वाली रणनीति बताया. उन्होंने राष्ट्रीय हितों के लिए केंद्र सरकार को समर्थन देने की बात कही. पवार ने पड़ोसी देशों से बिगड़ते संबंधों पर चिंता जताई और प्रधानमंत्री मोदी को विदेश नीति में संतुलन लाने और संबंध सुधारने की सलाह दी, ताकि वैश्विक दबावों का असर कम किया जा सके.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Maharashtra News : नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने नागपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों पर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि भारत पर 50% टैरिफ लगाने का ट्रंप का फैसला एक तरह की दबाव रणनीति है, जिसे राष्ट्रीय हितों के विरुद्ध माना जाना चाहिए. पवार ने स्पष्ट किया कि ऐसे समय में केंद्र सरकार को विपक्ष सहित पूरे देश का समर्थन मिलना चाहिए, क्योंकि मामला केवल सरकार का नहीं, देश की संप्रभुता और आर्थिक स्वतंत्रता का है.

ट्रंप का व्यवहार अस्थिर और अनियंत्रित

शरद पवार ने डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व की शैली को अनियंत्रित बताते हुए कहा कि उनके पहले कार्यकाल में ही यह स्पष्ट हो गया था कि वे बिना सोचे-समझे फैसले लेते हैं. पवार ने कहा कि ट्रंप के फैसलों पर किसी का नियंत्रण नहीं है और यही वैश्विक राजनीति में अस्थिरता का बड़ा कारण बन सकता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के नेतृत्व के खिलाफ भारत को दृढ़ता से खड़ा रहना चाहिए.

भारत की विदेश नीति पर पवार की चिंता
हालांकि पवार ने सीधा यह नहीं कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति असफल रही है, लेकिन उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ भारत के बिगड़ते रिश्तों पर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के अलावा नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और मालदीव जैसे पारंपरिक सहयोगी देश भी अब भारत से दूरी बना रहे हैं, जो चिंता का विषय है.

मोदी सरकार को रिश्तों को सुधारने की सलाह
शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी कि पड़ोसी देशों के साथ संबंध सुधारने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भारत को आंतरिक एकजुटता और संतुलित विदेश नीति की जरूरत है, जिससे वैश्विक दबावों और ट्रंप जैसी नीतियों का डटकर मुकाबला किया जा सके. पवार ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय हितों को किसी भी राजनीतिक मतभेद से ऊपर रखा जाना चाहिए.

calender
09 August 2025, 05:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag