रक्षाबंधन पर बहन को खुश करने वाले टॉप 5 तोहफे, iPhone 16 से लेकर Smartwatch तक
रक्षाबंधन पर बहन को खास तोहफा देने का मौका हर साल नहीं आता। अगर आप अभी तक कंफ्यूज हैं तो यहां पांच बेहतरीन गिफ्ट ऑप्शन्स हैं, जो आपकी बहन का दिल जीत लेंगे और रिश्ते में और मिठास भर देंगे।

Tech News: अगर आपकी बहन स्मार्टफोन की दीवानी है, तो आईफोन 16 गिफ्ट करने से बेहतर कुछ नहीं। इसका स्टाइलिश डिज़ाइन और लेटेस्ट फीचर्स उसे जरूर भा जाएंगे। अमेज़न पर यह 72,300 रुपये में उपलब्ध है और नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। अमेज़न पे, आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड या एसबीआई कार्ड से भुगतान करने पर 6 महीने की आसान किस्तें भी मिलती हैं। यह तोहफा न सिर्फ एक गैजेट होगा बल्कि एक यादगार एहसास भी देगा, जो सालों तक उसके पास रहेगा।
ईयरबड्स हर वक्त उसका साथ देंगे
अगर आपकी बहन म्यूजिक सुनने की शौकीन है तो वनप्लस बड्स 3 उसके लिए परफेक्ट तोहफा है। इसमें 49dB तक का स्मार्ट अडेप्टिव नॉइज कैंसलेशन और ड्यूल डायनेमिक ड्राइवर्स हैं, जो बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी देते हैं। अमेज़न पर इसकी कीमत 5,295 रुपये है। इसके डिजाइन और कम्फर्ट के कारण यह लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए बढ़िया है। लंबी यात्रा हो या घर पर आराम के पल, ये ईयरबड्स हर वक्त उसका साथ देंगे।
आसुस वीवोबुक गो 15
अगर आपकी बहन पढ़ाई या ऑफिस वर्क के लिए लैपटॉप चाहती है तो आसुस वीवोबुक गो 15 एक शानदार विकल्प है। इसमें एएमडी राइजन 5 प्रोसेसर और 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। कीमत 39,969 रुपये है और यह स्टाइलिश होने के साथ-साथ हल्का भी है। इसे आसानी से बैग में रखकर कहीं भी ले जाया जा सकता है। चाहे ऑनलाइन क्लासेज हों, डिजाइनिंग हो या मूवी देखना, यह हर जरूरत पूरी करेगा।
जेबीएल ट्यून 770एनसी हेडफोन
म्यूजिक लवर्स के लिए जेबीएल ट्यून 770एनसी वायरलेस हेडफोन बेहतरीन तोहफा है। इसमें एडजस्टेबल एम्बिएंट अवेयर और टॉकथ्रू मोड के साथ एडेप्टिव नॉइज कैंसलिंग फीचर है। 70 घंटे तक की बैटरी लाइफ इसे खास बनाती है। इसकी कीमत 4,999 रुपये है और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी से यह किसी भी डिवाइस से आसानी से कनेक्ट हो जाता है। यह गिफ्ट बहन के हर म्यूजिकल पल को खास बना देगा।
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक
अगर आपकी बहन फिटनेस और स्टाइल दोनों को साथ रखना चाहती है, तो सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक परफेक्ट है। 47mm डायल वाला मॉडल 22,999 रुपये में उपलब्ध है। इसमें ब्लड प्रेशर और ECG जैसे हेल्थ फीचर्स हैं। यह एंड्रॉइड डिवाइस के साथ कंपेटिबल है और स्टाइलिश लुक के साथ हेल्थ ट्रैकिंग का भी ध्यान रखता है। हर रोज की लाइफ में यह उसकी हेल्थ और टाइम दोनों का ख्याल रखेगा।


