score Card

जलती रही चिता और डांस करती रही पापा की परी... Video देख चौंक जाएंगे आप

श्मशान घाट में जलती चिता के सामने साड़ी पहनकर डांस करती युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे यूजर्स में गुस्सा और बहस छिड़ गई.

Viral video: सोशल मीडिया का ट्रेंड अब लोगों को कहां तक ले जाएगा, इसका अंदाजा इस वीडियो से लगाया जा सकता है. पहले जहां लोग शादी-ब्याह, जन्मदिन, मॉल या पार्क में रील बनाने का शौक रखते थे, वहीं अब कैमरा लेकर सीधे श्मशान घाट तक पहुंचने लगे हैं. ताजा मामला एक ऐसे वीडियो का है जिसमें एक युवती जलती चिता के सामने साड़ी पहनकर डांस करती नजर आ रही है. इस हरकत ने इंटरनेट पर बहस और गुस्से की लहर पैदा कर दी है.

वीडियो में जिस तरह युवती कैमरे के सामने पोज देती और ठुमके लगाती है, उसके पीछे जलती लकड़ियां और उड़ती चिता की राख साफ नजर आती है. लोगों का कहना है कि वायरल होने की इस होड़ में इंसान ने ना संवेदनाएं छोड़ी हैं, ना शर्म और ना ही संस्कार. इस क्लिप को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कड़ी आलोचना की है और इसे मृतक और उनके परिजनों के प्रति घोर असंवेदनशीलता करार दिया है.

जलती चिता के सामने डांस

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक युवती पारंपरिक साड़ी में सजी-धजी श्मशान घाट के बीच खड़ी है. सामने जलती चिता और पीछे से उठता धुआं, लेकिन माहौल की गंभीरता को दरकिनार कर वो कैमरे के लिए बार-बार पोज और डांस स्टेप देती है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो किसी स्थानीय श्मशान घाट में खासतौर पर रील बनाने के उद्देश्य से शूट किया गया.

वायरल होने की होड़ में संवेदनाओं का अंत

इस घटना पर कई यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि पहले लोग रील के लिए कैफे, सड़क किनारे या पर्यटन स्थलों का रुख करते थे, लेकिन अब तो लोग श्मशान घाट जैसे संवेदनशील स्थानों तक पहुंच गए हैं. एक यूजर ने लिखा- अब रील बनाने की होड़ में लोग ना शर्म देख रहे हैं, ना जगह.

यूजर्स का गुस्सा फूटा

वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @ShoneeKapoor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. पोस्ट के नीचे कई यूजर्स ने गुस्से से भरे कमेंट किए हैं. एक ने लिखा- इस लड़की को वहीं पकड़कर कूट देना चाहिए था. दूसरे ने कहा- शर्म आनी चाहिए. वहीं एक अन्य ने लिखा- इस लड़की को पकड़कर पुलिस में दे देना चाहिए.

calender
09 August 2025, 03:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag