score Card

इंस्टाग्राम दोस्ती बनी डर की वजह, बेंगलुरु में युवती पर दिनदहाड़े हमला

सोशल मीडिया पर बनी दोस्ती बेंगलुरु की एक युवती के लिए खौफनाक अनुभव बन गई. इंस्टाग्राम पर मिले युवक ने संबंध बनाने का दबाव ठुकराने पर दिनदहाड़े सड़क पर युवती के साथ मारपीट की, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

बेंगलुरु: बेंगलुरु में सोशल मीडिया के जरिए बनी एक दोस्ती उस वक्त डरावने अंजाम तक पहुंच गई, जब एक युवक ने युवती के गलत इरादों को ठुकराने पर न सिर्फ उसे परेशान किया, बल्कि सड़क पर थप्पड़ मारकर और घसीटकर उसकी पिटाई कर दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सामने आया है.

दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने न सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी दिखाया है कि भीड़ में मौजूद लोग भी अक्सर मूकदर्शक बने रहते हैं. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

यह घटना 22 दिसंबर को दोपहर करीब 3:20 बजे की बताई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में 21 वर्षीय युवती एक स्कूटी के पास खड़ी नजर आती है, जिसे कथित तौर पर उसने ऑनलाइन राइड के लिए बुक किया था. इसी दौरान आरोपी युवक कार से वहां पहुंचता है और युवती से बहस शुरू कर देता है.

फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी युवती का पर्स छीन लेता है, उसकी तलाशी लेता है और फिर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करता है.

सड़क पर घसीटकर पीटा, किसी ने नहीं की मदद

आरोपी यहीं नहीं रुका. वह युवती के सिर और पीठ पर बार-बार हमला करता है और उसे सड़क पर घसीटता हुआ नजर आता है. हैरानी की बात यह है कि घटनास्थल पर दो-तीन लोग मौजूद होने के बावजूद किसी ने भी पीड़िता की मदद के लिए हस्तक्षेप नहीं किया.

इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी पहचान

पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार, आरोपी की पहचान नवीन कुमार के रूप में हुई है. नवीन और पीड़िता की मुलाकात साल 2024 में इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच फोन कॉल और मैसेज के जरिए बातचीत होती रही.

हालांकि, समय के साथ नवीन ने कथित तौर पर युवती पर संबंध बनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया, जिसका उसने विरोध किया और साफ इनकार कर दिया.

पीजी के बाहर पहुंचकर किया हमला

22 दिसंबर को आरोपी अपनी कार से युवती के पेइंग गेस्ट (पीजी) आवास पर पहुंच गया. जब उसने युवती को पीजी के बाहर खड़ा देखा, तो उसने उससे झगड़ा शुरू कर दिया. इसके बाद उसे जबरदस्ती घसीटा और सबके सामने मारपीट की.

पुलिस कार्रवाई और जांच जारी

पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी नवीन कुमार को हिरासत में ले लिया है. अधिकारियों के मुताबिक, घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज को सबूत के तौर पर खंगाला जा रहा है.

calender
24 December 2025, 02:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag