ईशान किशन ने विजय हजारे में मचाई तबाही, 33 गेंदों पर ही ठोक डाला शतक; एक दिन भी नहीं टिक सका सूर्यवंशी का रिकॉर्ड
Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले दिन ही कई रिकार्ड्स बने. इन रेकॉर्ड्स की लिस्ट में कम गेंदों में सबसे तेज रन बनाने का रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम हो गया है.

Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले दिन ही रिकॉर्ड्स की बौछार हो गई. झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने कर्नाटक के खिलाफ सिर्फ 33 गेंदों में शतक जड़कर सबको हैरान कर दिया. इस तूफानी पारी से उन्होंने बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो उसी दिन यानी आज ही 36 गेंदों में शतक बना चुके.
ईशान की विस्फोटक पारी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में ईशान किशन नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने 39 गेंदों में 125 रन ठोक डाले, जिसमें 7 चौके और 14 छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 320 से ज्यादा रहा. इस शतक से ईशान लिस्ट ए क्रिकेट में भारतीयों की सबसे तेज शतकों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए. सबसे तेज शतक बिहार के कप्तान सकीबुल गनी ने उसी दिन 32 गेंदों में बनाया था. ईशान की यह पारी मिडिल ऑर्डर में उनकी उपयोगिता दिखाती है.
हाल ही में वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में भी शतक जड़ चुके हैं, जहां झारखंड ने खिताब जीता था. अब उनकी नजरें भारतीय टीम में मजबूत जगह बनाने पर हैं.
झारखंड का बड़ा स्कोर
कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. झारखंड ने विराट सिंह (88 रन) और कुमार कुशाग्र (63 रन) की अच्छी पारियों के साथ आधार बनाया. फिर ईशान ने आखिरी ओवरों में तूफान मचा दिया. टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 412 रन बनाए. यह स्कोर कर्नाटक के लिए बड़ी चुनौती साबित हुआ.
वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड टूटा
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 36 गेंदों में शतक बनाकर सुर्खियां बटोरी थीं. वे लिस्ट ए में सबसे कम उम्र के शतकवीर भी बने. लेकिन ईशान ने उनके रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. वैभव ने बाद में 84 गेंदों में 190 रन बनाए, लेकिन उनका तेज शतक का रिकॉर्ड अब ईशान के नाम हो गया. विजय हजारे ट्रॉफी का पहला दिन रनों और रिकॉर्ड्स से भरा रहा. ईशान किशन जैसे खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म दिखा रहे हैं, जो भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है.


