score Card

14 साल का वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंदों में ठोका शतक, धोनी के मैदान पर मचाया तहलका!

Vijay Hazare Trophy 2025-26: 14 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ककमाल कर दिया है. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले मैच में ही मात्र 36 गेंदों पर शतक जड़ दिया है.

Vijay Hazare Trophy 2025-26: बिहार के 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कमाल का प्रदर्शन किया है. अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार को पीछे छोड़ते हुए वैभव ने अपने पहले ही मैच में तूफानी शतक ठोक दिया. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रांची में खेले गए मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों पर शतक जड़कर सबको हैरान कर दिया. यह मैच एमएस धोनी के घरेलू मैदान पर खेला गया, जिसने उनकी पारी को और खास बना दिया. 

36 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक

वैभव सूर्यवंशी बिहार की टीम से ओपनिंग करने उतरे और शुरू से ही आक्रामक अंदाज में खेलते नजर आए. उन्होंने महज 36 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 8 छक्के निकले.

छक्कों और चौकों की बारिश से अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाज पूरी तरह बेबस दिखे.  वैभव की यह पारी विजय हजारे ट्रॉफी में उनका पहला शतक है और उन्होंने इसे बेहद आकर्षक तरीके से बनाया.

सबसे कम उम्र में रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी पिछले सीजन ही विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू किए थे. तब सिर्फ 13 साल की उम्र में खेलकर वे इस टूर्नामेंट के सबसे युवा खिलाड़ी बने थे. अब एक साल बाद उन्होंने बल्ले से इतिहास रच दिया है. वैभव अब विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं. उनकी यह उपलब्धि भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान है.

धोनी के मैदान पर धमाका

यह मुकाबला रांची के JSCA स्टेडियम में खेला गया, जो महेंद्र सिंह धोनी का घरेलू मैदान है. वैभव ने ठीक उसी जगह पर अपनी विस्फोटक पारी खेली, जहां धोनी ने कई यादगार पारियां खेली हैं. फैंस सोशल मीडिया पर वैभव को 'नया धोनी' कहकर तारीफ कर रहे हैं.

उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और बेखौफ अंदाज ने सबका दिल जीत लिया. वैभव सूर्यवंशी का यह प्रदर्शन बिहार टीम के लिए बड़ी जीत की नींव रख सकता है. युवा प्रतिभा के इस धमाके से भारतीय क्रिकेट को एक नया सितारा मिलता नजर आ रहा है. आने वाले मैचों में भी उनसे ऐसी ही पारियां की उम्मीद है.
 

calender
24 December 2025, 10:51 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag