score Card

रहमान डकैत और हमजा अली मजारी को भूल जाओ! धुरंधर की इस ड्रिंक ने मचाया धमाल, पाकिस्तान तक पहुंची दीवानगी

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' जहां इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वहीं इस फिल्म में दिखाया गया एक पुराना पेय दूध-सोडा भी सोशल मीडिया पर छा गया है.

नई दिल्ली: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. यह स्पाई थ्रिलर साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म के एक्शन, गाने और किरदार जैसे रहमान डकैत और हमज़ा अली मजारी की चर्चा तो हर जगह है, लेकिन एक पुराना पेय दूध-सोडा भी सोशल मीडिया पर छा गया है.

फिल्म के एक मजेदार सीन ने इस ड्रिंक को नई लोकप्रियता दी है. लोग अब इसे घर पर बना रहे हैं और पाकिस्तान की सड़कों पर इसका वीडियो शेयर कर रहे हैं.

फिल्म में दूध-सोडा का खास सीन

धुरंधर में कराची के ल्यारी इलाके की कहानी दिखाई गई है. यहां एक दूध-सोडा की दुकान है, जो असल में भारतीय जासूस का ठिकाना है. गौरव गेरा मोहम्मद आलम का किरदार निभाते हैं, जो दुकान चलाते हैं.

वे ग्राहकों को बुलाते हुए कहते हैं कि "डार्लिंग, डार्लिंग, दिल क्यों तोड़ा... पी लो पी लो आलम सोडा." यह डायलॉग और सीन इतना हिट हुआ कि लोग इसे कॉपी कर रहे हैं. रणवीर सिंह का किरदार हमज़ा भी दुकान पर आता है और दूध-सोडा बनाना सीखता है. इस सीन ने पुरानी ड्रिंक को फिर से ट्रेंड बना दिया. 

क्या है दूध-सोडा ?

दूध-सोडा बहुत आसान ड्रिंक है. इसमें ठंडा दूध और नींबू-लाइम सोडा जैसे स्प्राइट या 7-अप मिलाया जाता है. दोनों को बराबर मात्रा में मिक्स करें तो झागदार और मीठा स्वाद आता है. गर्मी में यह ताजगी देता है, क्योंकि सोडा की फिज दूध की भारीपन को कम कर देती है. ज्यादा सोडा डालने से दूध फट सकता है, इसलिए सावधानी से मिलाएं. कभी-कभी इसमें रूह अफजा भी डाला जाता है.

विभाजन से पहले का इतिहास

यह ड्रिंक नई नहीं है. इसका जन्म विक्टोरियन इंग्लैंड में हुआ था और ब्रिटिश राज के समय भारत पहुंचा. अविभाजित पंजाब में सड़क किनारे ठेले पर बिकता था. बोतलबंद कोल्ड ड्रिंक्स आने से पहले यह बहुत पॉपुलर था. 1947 के विभाजन के बाद पाकिस्तान में रमजान के दौरान इफ्तार पर खूब पीया जाता है, क्योंकि यह शरीर को जल्दी हाइड्रेट करता है.

लाहौर और कराची में आज भी स्ट्रीट वेंडर इसे बनाते हैं. भारत में पंजाब, पुरानी दिल्ली और अमृतसर जैसे इलाकों में यह अभी भी मिलता है.

calender
24 December 2025, 01:54 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag