score Card

विश्व कप विजेता जेमिमा तीन बार फाइनल हारने वाली टीम की बनीं कप्तान, WPL 2026 में मुंबई को देंगी मात

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स अब WPL 2026 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान बन गई हैं. हाल ही में उन्होंने महिला वनडे विश्व कप में भारत को जीत दिलाई.

WPL 2026: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान बनाया गया है. यह घोषणा मंगलवार (23 दिसंबर 2025) को की गई. जेमिमा ने हाल ही में महिला वनडे विश्व कप में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जहां उनकी शानदार पारियां टीम के लिए यादगार रहीं. 

विश्व कप में जेमिमा का यादगार प्रदर्शन

2025 के महिला विश्व कप में जेमिमा रोड्रिग्स ने कमाल का खेल दिखाया. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने नाबाद 127 रनों की पारी खेली, जिससे भारत ने रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा किया और जीत हासिल की. वहीं फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने पहली बार वनडे विश्व कप जीता.

जेमिमा की यह पारियां उनके करियर की बेहतरीन पारियों में से एक हैं. इस प्रदर्शन ने उन्हें न सिर्फ प्रशंसकों का दिल जीता, बल्कि कप्तानी की जिम्मेदारी के लिए भी मजबूत दावेदार बनाया. 

दिल्ली कैपिटल्स में नई जिम्मेदारी

दिल्ली कैपिटल्स ने पूर्व कप्तान मेग लैनिंग को रिलीज कर दिया था, जो अब यूपी वॉरियर्स के लिए खेलेंगी.  जेमिमा टीम की शुरुआती खिलाड़ी हैं और पहली नीलामी से ही दिल्ली के साथ जुड़ी हुई हैं. डब्ल्यूपीएल में उन्होंने 27 मैच खेले हैं, जिसमें 507 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 139.67 रहा है.

टीम के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने कहा कि जेमिमा की ऊर्जा और टीम से जुड़ाव उन्हें कप्तानी के लिए सही चुनाव बनाता है. जेमिमा ने अपनी नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा, “दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान बनना मेरे लिए बड़ा सम्मान है. विश्व कप जीतने के बाद यह जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए सपने जैसा है. मैं टीम को पहले खिताब तक ले जाना चाहती हूं.” 

दिल्ली कैपिटल्स को नहीं मिला खिताब

दिल्ली कैपिटल्स पिछले तीन सीजन में फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी. अब जेमिमा की अगुवाई में टीम 10 जनवरी 2026 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. लॉरा वोल्वाड्ट जैसी विदेशी खिलाड़ियों के साथ टीम मजबूत नजर आ रही है. जेमिमा की कप्तानी से फैंस को उम्मीद है कि इस बार दिल्ली ट्रॉफी जीतेगी. 

calender
24 December 2025, 07:52 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag