ऐश्वर्या और अनुष्का नहीं... तेजप्रताप यादव की जिंदगी में है कोई तीसरी लड़की? वायरल हुई चौंकाने वाली चैट, जानिए पूरा मामला!
तेजप्रताप यादव की जिंदगी में एक बड़ा सच छुपा है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. उनकी पत्नी ऐश्वर्या और गर्लफ्रेंड अनुष्का के अलावा अब एक तीसरी लड़की की बात भी सामने आ रही है. क्या ये खबर सच है या सिर्फ अफवाह? पूरी सच्चाई जानने के लिए पढ़िए हमारी खास रिपोर्ट!

Tejpratap Viral Chat: राजद के युवा नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के बारे में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बड़ी चर्चा हो रही है. तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय और गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के अलावा अब उनकी जिंदगी में तीसरी लड़की का नाम सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक चैट में इन बातों का खुलासा हुआ है जिसने लोगों के बीच तरह-तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं.
क्या है वायरल चैट में?
सोशल मीडिया पर रविवार, 25 मई 2025 से एक चैट तेजी से फैल रही है. इस चैट में अनुष्का यादव किसी के साथ बातचीत कर रही हैं जिसमें तेजप्रताप यादव और उनकी निजी जिंदगी को लेकर कई बातें सामने आई हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि अनुष्का किससे बात कर रही हैं और चैट की वास्तविकता को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
चैट में अनुष्का लिखती हैं, 'ये और निशु सिन्हा मालदीव जा रहे हैं.' साथ ही वे कहती हैं, 'हमको मीडिया में आना होगा, मैं अभी एडमिट हूं.' जब सामने वाले ने पूछा कि किसकी बात हो रही है तो अनुष्का ने बताया कि बात तेजप्रताप यादव की है. आगे चैट में बताया गया कि 'तेजप्रताप 17 तारीख को मालदीव से निकल रहे हैं और 23 तारीख को वापस आएंगे फिर मीडिया में खबर चलने लगेगी.'

तीसरी लड़की का दावा
सबसे चौंकाने वाली बात तब आई जब सामने वाले ने पूछा कि तेजप्रताप और अनुष्का का आपस में क्या रिश्ता है. अनुष्का ने कहा कि तेजस्वी यादव ने तेजप्रताप को बेबी प्लानिंग के लिए मालदीव भेजा है. जब उनसे पूछा गया कि दोनों के बीच क्या संबंध है तो अनुष्का ने कहा, 'हसबैंड-वाइफ' और फिर बड़ा खुलासा करते हुए बताया, 'पहली शादी ऐश्वर्या राय से, दूसरी अनुष्का यादव से और तीसरी निशु यादव से.'
सोशल मीडिया पर वायरल, पर कोई पुष्टि नहीं
चैट के वायरल होते ही तेजप्रताप यादव की निजी जिंदगी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं. लोग इस खबर को लेकर काफी उत्सुक हैं और सवाल उठा रहे हैं कि क्या सच में तेजप्रताप की तीन शादियां हो चुकी हैं या यह सिर्फ अफवाह है. हालांकि, इस वायरल चैट की कोई पुष्टि नहीं करता और इसे केवल सोशल मीडिया की अफवाह माना जा रहा है.
क्या है असली सच्चाई?
तेजप्रताप यादव की जिंदगी से जुड़ी यह खबर फिलहाल अफवाह की शक्ल में है. अभी तक तेजप्रताप या उनके करीबी नेताओं ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है. सोशल मीडिया की तेज़ रफ़्तार और अफवाहों के बीच इस मामले की सच्चाई क्या है, यह आने वाला वक्त ही बताएगा.
राजनीति में अक्सर नेताओं की निजी जिंदगी को लेकर अफवाहें फैलती रहती हैं. तेजप्रताप यादव के मामले में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस चैट ने उनके निजी जीवन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं लेकिन इसे सच मानने से पहले सबूतों की जरूरत है. फिलहाल तेजप्रताप की जिंदगी में तीसरी लड़की की बात एक बड़ा सवाल बनी हुई है, जिसका जवाब वक्त के साथ ही मिलेगा.


