score Card

झारखंड में एक ही रात में पूरा परिवार खत्म... पति ने पत्नी-दो मासूम बच्चों को गला घोंटकर मारा, फिर खुद फांसी लगा ली

पुलिस के मुताबिक, देर रात बीरेंद्र ने पहले अपनी पत्नी और दोनों मासूम बच्चों का रस्सी से गला घोंटकर बेरहमी से कत्ल कर दिया. इसके बाद घर से थोड़ी दूर अपने खेत में जाकर उसने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. एक खुशहाल दिखने वाला परिवार रातों-रात खत्म हो गया, वजह अभी रहस्य बनी हुई है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

दुमका: झारखंड के दुमका जिले के बरदेही गांव में रविवार सुबह जो नजारा दिखा, उसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. एक ही परिवार के चार लोग मृत पाए गए. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 32 साल के बीरेंद्र मांझी ने पहले अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की, फिर पास के खेत में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.घटना इतनी दिल दहला देने वाली है कि गांव वाले आज भी सदमे में हैं. पत्नी आरती कुमारी कुछ दिनों से मायके में थीं, शनिवार को ही बीरेंद्र उन्हें और बच्चों को वापस घर लाए थे. लेकिन अगली सुबह तक सब कुछ खत्म हो चुका था. आखिर क्या मजबूरी थी जिसने एक पिता को अपने 5 और 3 साल के मासूमों का कातिल बना दिया?

पूरा मामला

रविवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में बीरेंद्र मांझी का शव लटकता देखा. सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घर की तलाशी ली तो अंदर का मंजर देखकर पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए. आरती कुमारी (28), बेटा रोही (5) और विराज (3) के गले में रस्सी के गहरे निशान थे.


कुछ दिनों से मायके में थी पत्नी

पुलिस जांच में पता चला कि आरती कुमारी पिछले कुछ दिनों से अपने मायके में थीं. शनिवार को ही बीरेंद्र उन्हें और बच्चों को वापस गांव लाए थे. रात में क्या हुआ, कोई नहीं जानता.


पुलिस जांच

प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि देर रात बीरेंद्र ने पहले पत्नी और बच्चों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की, उसके बाद घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में जाकर फांसी लगा ली. दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि घटना के वास्तविक कारणों का पता विस्तृत जांच के बाद ही चलेगा.

जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड

घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया है. पुलिस परिवार वालों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. पारिवारिक विवाद, मानसिक तनाव और आर्थिक स्थिति जैसे सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है. फिलहाल यह केस पुलिस के लिए भी एक मिस्ट्री बना हुआ है.

calender
23 November 2025, 02:36 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag