बेंगलुरु कैब ड्राइवर की दया से भावुक हुई महिला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
बेंगलुरु में एक केब ड्राइवर ने दिल जीत लिया. एयरपोर्ट जाते वक्त तनाव में डूबी कंटेंट क्रिएटर भूख से परेशान थी. ड्राइवर साहब ने बातों-बातों में पता किया तो रुककर खुद सैंडविच खरीदकर दे दिया. बस कुछ मिनटों में गुस्सा भूखा पेट और टेंशन सब गायब. लड़की भावुक हो गई और बोली कि आज भी इंसानियत जीत गई.

बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक महिला और एक कैब ड्राइवर के बीच हुआ दिल छू लेने वाला किस्सा. जिसे अब सोशल मीडिया पर लोगों खूब सराह रहे हैं. कंटेंट क्रिएटर योगिता राठौर द्वारा साझा किया गया यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने इसे अपनी सबसे प्यारी और यादगार अनुभवों में से एक बताया. लंबी और थकाऊ शूटिंग के बाद योगिता भावनात्मक रूप से टूट गई थीं और एयरपोर्ट जाते समय कैब में ही रो पड़ीं.
इस दौरान फोन पर एक दोस्त से बात करते हुए वह बताती रहीं कि उनका दिन कितना कठिन रहा और वह पूरे दिन कुछ खा भी नहीं पाई थीं. इसी बीच जो हुआ, उसने उन्हें हैरान भी किया और गहराई से छू भी लिया.
योगिता ने जो बताया...
योगिता ने बताया कि उनकी फ्लाइट रात 2 बजे की थी और बेंगलुरु एयरपोर्ट काफी दूर होने के कारण वह खाने को लेकर बेहद तनाव में थीं. तभी अचानक कैब ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी और कहा कि वह दो मिनट में लौट आएंगे. योगिता ने सोचा कि शायद उन्हें ब्रेक चाहिए.
लेकिन जब वह वापस आए, उनके हाथ में एक सैंडविच था. वीडियो के बैकग्राउंड में ड्राइवर की आवाज सुनी जा सकती है, जिसमें वह सच्ची चिंता जताते हुए कहते हैं, मैंने तुम्हें अपने दोस्त से कहते सुना कि तुम्हें बहुत भूख लगी है और मुझे बुरा लगा. अगर मेरी बहन भी भूखी होती, तो मुझे भी उतना ही बुरा लगता. उन्होंने आगे बताया कि मैंने तुम्हें कहते सुना कि तुम्हें शाकाहारी खाना चाहिए, इसलिए मैं कुछ ढूंढने निकल गया. योगिता उनकी इस संवेदनशीलता से भावुक हो उठीं और कहा कि वह इस पल को हमेशा याद रखेंगी.
📍Bengaluru, Karnataka
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) November 22, 2025
A North Indian, hindi speaking woman was travelling in cab to Airport and telling her friend that she was very hungry.
A Kannada speaking cab driver stopped the cab, went out for few minutes and brought Sandwich for her.
Said- "what if my sister was… pic.twitter.com/IwBNj4nB3k
योगिता का मैसेज
वीडियो के अंत में योगिता सभी से दयालु बनने की अपील करती हैं. वह कहती हैं कि यह सभी के लिए एक रिमाइंडर है कि आप जिससे भी मिलें, उसके साथ अच्छा व्यवहार करें, क्योंकि हर किसी की अपनी मुश्किलें होती हैं, और आपकी अच्छाई शायद उनका दिन बना दे.
सोशल मीडिया पर ड्राइवर की तारीफों की बौछार
वीडियो शेयर होते ही इंस्टाग्राम पर लोग कैब ड्राइवर की खूब सराहना करने लगे. एक यूजर ने लिखा कि दयालुता सच में सबसे अनएक्सपेक्टेड जगहों से आती है. कुछ लोग आपका नाम जाने बिना ही आपको ठीक कर देते हैं. एक अन्य यूजर ने कहा कि इस तरफ के लोग और बैंगलोर के बारे में कोई बात नहीं कर रहा है. कुल मिलाकर यह वीडियो इस बात का सुंदर संदेश देता है कि छोटी-सी दया भी किसी के जीवन में बड़ा फर्क ला सकती है.


