score Card

ट्रेन में बना ‘म्यूजिकल कंसर्ट’, स्टोन कीज बैंड का वीडियो हुआ वायरल, 1.8 करोड़ से अधिक व्यूज

ट्रेन में अचानक शुरू हुआ देसी रॉक कॉन्सर्ट. एक बैंड ने बीच सफर में गिटार-ढोलक निकाला और 'रंगीला' से लेकर 'दिल चाहता है' तक सब बजा डाला. पूरा डिब्बा थिरक उठा, चिप्स वाले अंकल से लेकर कॉलेज की लड़कियां तक, सब साथ गाने लगे. वीडियो वायरल हो गया, लोग बोले यही तो है असली इंडिया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

वायरल न्यूज: भारतीय बैंड स्टोन कीज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिसमें यात्रियों से भरी ट्रेन का एक कोच अचानक एक लाइव कॉन्सर्ट में बदल जाता है. अहमदाबाद से लखनऊ की यात्रा के दौरान शूट किया गया यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर होते ही वायरल हो गया और अब तक 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है. बैंड ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा - पब्लिक ट्रांसपोर्ट पब्लिक कॉन्सर्ट में बदल गय. अहमदाबाद से लखनऊ के रास्ते में, और हां हमने ट्रेन में पूरा माहौल बना दिया. इस एक झलक ने ट्रेन के सफर को मनोरंजन से भर दिया.

यात्रियों संग बना तड़कता-भड़कता जाम सेशन

वीडियो में कई यात्री अपने-अपने मोबाइल फोन निकालकर इस जाम सेशन को रिकॉर्ड करते नजर आ रहे हैं. सिर्फ रिकॉर्ड ही नहीं, वे खुद भी इस यादगार मौके का हिस्सा बनकर गुनगुनाने लगते हैं. बैंड ने अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी (1984) के लोकप्रिय गीत 'इंतेहा हो गई इंतजार की' को लाइव गाया,  गमों के अंधेरे ढले, बुझते सितारे जले, देखा तुझे तो दिलों में जान आई… ला ला… ला ला…' स्टेशन बदलते रहे, लेकिन कोच के भीतर संगीत की गूंज ने सफर को अनोखा बना दिया.

यहां देखें वीडियो 

 

सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन

वीडियो पर इंस्टाग्राम यूजर्स ने खूब प्यार बरसाया. अमेजन म्यूजिक इंडिया ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, अगले स्टेशन पर हम भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पैसेंजर वाइब करते हुए…”शानदार, वहीं एक महिला ने चुटकी लेते हुए कहा कि जिस ट्रेन में मैं जाती हूं, उसमें हमेशा बच्चे ही रोते रहते हैं.

जहां ज्यादातर लोग इस लाइवलीनस का आनंद लेते दिखे, वहीं कुछ यूज़र्स ने शोर की वजह से यात्रियों की परेशानी का भी जिक्र किया. एक यूजर ने लिखा कि कल्पना कीजिए कि आप पूरे दिन सोये नहीं हैं और आपने ट्रेन में कुछ आराम करने का सोचा और यह शुरू हो गया. इसके बावजूद वीडियो में दिखाई दे रहा माहौल बताता है कि अधिकांश यात्रियों ने इस अनपेक्षित संगीत पल का भरपूर मजा लिया.

calender
23 November 2025, 12:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag