कन्नौज स्टेशन हादसा: लेंटर गिरने से 28 मजदूर घायल, 6 की हालत गंभीर
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन आधा लेंटर भरभरा कर गिर गया. वहीं लेंटर गिरने से कई लोगों के दबे होने की आशंका है. राहत और बचाव के दौरान अभी तक 28 लोगों को निकाला जा चुका है. वहीं 6 लोगों की हालत गंभीर है.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हुआ है. हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. निर्माणाधीन आधा लेंटर अचानक गिर गया, जिससे कई लोग मलबे में दब गए. राहत और बचाव कार्य जारी है, और अब तक 28 लोगों को मलबे से निकाला गया है, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है. यह हादसा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्य के दौरान हुआ.
स्थानीय प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मलबे में दबे हुए मजदूरों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. अभी भी कई मजदूर मलबे में दबे हो सकते हैं, जिन्हें निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं.
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर लेंटर गिरा
कानपुर के कमिश्नर विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि 28 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं लेकिन खतरे से बाहर हैं. फिलहाल किसी के मारे जाने की खबर नहीं है. राहत कार्य जारी है और मलबा हटाने का काम जल्द ही पूरा किया जाएगा.
योगी आदित्यनाथ ने घटना का लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने घायलों का इलाज सही से करने और उन्हें जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार को लापरवाही के लिए दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गलतियों और भ्रष्टाचार की वजह से यह हादसा हुआ. उन्होंने सवाल उठाया कि जब रेलवे स्टेशन बन रहा था, तो लेंटर कैसे गिर गया और इसकी जांच क्यों नहीं की गई.