score Card

कर्नाटक में सिनेमा टिकट की अधिकतम कीमत ₹200 तय, सरकार का बड़ा फैसला

सिनेमा को सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने के लिए कर्नाटक सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है. सरकार ने टिकट की कीमत तय कर दी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

जनता को सिनेमा का आनंद सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने के लिए कर्नाटक सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है. राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में टिकट की अधिकतम कीमत 200 रुपये तय कर दी है. यह सीमा राज्य में दिखाए जाने वाली सभी भाषाओं की फिल्मों पर लागू होगी और इसमें मनोरंजन कर भी शामिल होगा.

आपत्तियां कैसे भेजें?

यह फैसला हाल ही में जारी कर्नाटक सिनेमा (विनियमन) (संशोधन) नियम, 2025 के तहत लिया गया है. 15 जुलाई को गृह विभाग द्वारा जारी मसौदा अधिसूचना के अनुसार, यह नियम जनता से सुझाव और आपत्तियां प्राप्त करने के लिए अधिसूचना की तिथि से 15 दिनों तक खुला रहेगा. इच्छुक लोग अपने विचार गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, विधान सौध को भेज सकते हैं.

नए नियम के तहत कहा गया है कि राज्य के किसी भी सिनेमा हॉल या मल्टीप्लेक्स में टिकट कीमत, चाहे वह किसी भी भाषा की फिल्म हो 200 रुपये से अधिक नहीं होगी. यह निर्णय अत्यधिक टिकट कीमतों पर लगाम लगाने और सभी वर्गों के लिए सिनेमा को सुलभ बनाने की मंशा से लिया गया है.

लंबे समय से की जा रही थी इसकी मांग

टिकट कीमतों को सीमित करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 2025-26 के बजट में इस वादे को दोहराया था और अब इसे लागू किया जा रहा है. इससे पहले 2017-18 में कांग्रेस सरकार ने भी टिकट दरों पर नियंत्रण की कोशिश की थी, लेकिन अदालत की रोक के कारण वह आदेश अमल में नहीं आ सका था.

इसके अलावा, राज्य सरकार ने इस वर्ष के बजट में बेंगलुरु के नंदिनी लेआउट में PPP मॉडल के तहत एक नया मल्टीप्लेक्स कॉम्प्लेक्स विकसित करने और कन्नड़ सिनेमा को बढ़ावा देने हेतु एक आधिकारिक ओटीटी प्लेटफॉर्म शुरू करने की योजना भी घोषित की है. यह पहल सिनेमा संस्कृति को और सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.

calender
16 July 2025, 10:00 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag