गुपचुप शादी कर चर्चा में आए खान सर, कौन हैं दुल्हन? रिसेप्शन का न्योता देते हुए Video Viral
पटना के लोकप्रिय शिक्षक खान सर ने भारत-पाक तनाव के बीच चुपचाप शादी कर ली, जिसकी जानकारी सबसे पहले उन्होंने अपने छात्रों को दी.

पटना के फेमस टीचर और यूट्यूब सेंसेशन खान सर ने चुपचाप शादी कर ली है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने छात्रों को एक वीडियो के जरिए दी. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान हुई इस शादी को बेहद सादगी से सम्पन्न किया गया. खास बात ये रही कि शादी की जानकारी सबसे पहले उन्होंने अपने छात्रों को दी, जिनसे उनका गहरा जुड़ाव हमेशा से रहा है.
अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खान सर अपनी शादी की पुष्टि करते नजर आ रहे हैं. इस खुलासे के बाद से छात्र और फैंस उन्हें बधाइयों से सराबोर कर रहे हैं. इसके साथ ही शादी का कार्ड भी सामने आ चुका है, जिसमें उनकी दुल्हन का नाम ए.एस. खान लिखा गया है.
युद्ध के साए में हुई सादगी भरी शादी
वीडियो में खान सर ने बताया कि मेरी शादी की तारीख तय हो गई थी. उसी दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई. ऐसे माहौल में मैंने सोचा कि देश पहले है, शादी बाद में. उन्होंने आगे कहा कि मेरे छोटे भाइयों ने मां से कहकर मेरी शादी करा दी. मां की बात टालना मेरे लिए नामुमकिन था.
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हालात को देखते हुए शादी में किसी को आमंत्रित नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि तनाव के समय शादी को लेकर कोई शोर नहीं मचाया. रिसेप्शन 2 जून को होगा और 6 जून को सभी छात्रों के लिए विशेष भोज रखा गया है.
छात्रों के लिए खास भोज का ऐलान
खान सर ने अपने वीडियो में साफ किया कि 6 जून को सभी छात्रों के लिए एक अलग से शादी की दावत आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि आप सभी मेरी ताकत हैं. मेरा अस्तित्व आप सबकी बदौलत है, इसलिए मेरी सबसे पहली खुशी की खबर भी आप सबको ही मिलनी चाहिए.
खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली,
— Arjun Yadav (@arjunyadav_0) May 26, 2025
अब दावत के लिए सबको बुला रहे हैं😃#khansir pic.twitter.com/tku8Vv2WdV
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शादी का कार्ड
अब सोशल मीडिया पर उनका शादी का निमंत्रण पत्र भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन का नाम ए.एस. खान लिखा गया है. खास बात ये है कि कार्ड में भी खान सर ने अपना पूरा नाम नहीं लिखा है और डिजिटल माध्यम से निमंत्रण भेजा जा रहा है. खान सर की शादी बेहद निजी तरीके से की गई है. उन्होंने अभी तक अपनी पत्नी की कोई तस्वीर या पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. उनके फैंस इस नई शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हैं, लेकिन खान सर अपनी व्यक्तिगत ज़िंदगी को निजी ही रखना चाहते हैं.
कौन हैं खान सर?
खान सर, जो कि पटना में ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ के नाम से एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं, पूरे देश में अपने अनोखे पढ़ाने के अंदाज और सरल भाषा में समझाने की शैली के लिए मशहूर हैं. उनका यूट्यूब चैनल लाखों छात्रों का भरोसेमंद स्रोत है. उनके असली नाम को लेकर अब तक संशय बना हुआ है. कुछ रिपोर्टों में उन्हें फैजल खान बताया जाता है, लेकिन उन्होंने कभी इसकी पुष्टि नहीं की.


