score Card

शादी में पत्नी के घूंघट पर मचा बवाल, खान सर ने तोड़ी चुप्पी

खान सर ने 2 जून को पटना में हुए अपने विवाह समारोह में पत्नी के घूंघट पहनने को लेकर उठी आलोचनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पटना के लोकप्रिय शिक्षक फैजल खान को ‘खान सर’ के नाम से जाना जाता है. हाल ही में वे अपने शादी समारोह के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं. 2 जून को पटना में आयोजित उनके रिसेप्शन कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गईं, जिनमें उनकी पत्नी ए.एस. खान पारंपरिक घूंघट में नजर आईं. इस दृश्य से सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आईं. 

खान सर की आलोचना

कई उपयोगकर्ताओं ने खान सर की पत्नी के घूंघट में दिखने को लेकर उन्हें परंपरावादी सोच का समर्थक करार दिया और इस प्रथा को महिलाओं की स्वतंत्रता के खिलाफ बताया. आलोचना के बीच खान सर ने इस विवाद पर सफाई दी और बताया कि घूंघट पहनने का निर्णय पूरी तरह उनकी पत्नी का था.

खान सर ने दी प्रतिक्रिया

खान सर ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि मेरी पत्नी का सपना था कि वह अपने विवाह के दिन पारंपरिक घूंघट पहने. मैंने उसे समझाने की कोशिश की थी कि इसकी जरूरत नहीं है, लेकिन वह नहीं मानी. यह उसका व्यक्तिगत निर्णय था, न कि मेरे कहने पर उठाया गया कदम. उन्होंने यह भी बताया कि उनके कई छात्र रिसेप्शन में मौजूद थे और उनकी पत्नी से भी मिले.

खान सर ने यह जानकारी भी दी कि वह जल्दी ही अपने छात्रों के लिए विशेष भोज का आयोजन करेंगे, ताकि वे भी उनके इस नए जीवन अध्याय में भागीदार बन सकें. इस दंपति ने मई में शादी की थी और इस बात का खुलासा खान सर ने एक कोचिंग सत्र के दौरान हंसी-ठिठोली के अंदाज़ में किया था.

खान जीएस रिसर्च सेंटर के संचालक हैं खान सर

गौरतलब है कि खान सर पटना में स्थित खान जीएस रिसर्च सेंटर के संचालक हैं और वे एक बड़े यूट्यूब शिक्षण चैनल के जरिए देशभर के लाखों युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 24 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं.

calender
16 June 2025, 05:23 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag